ETV Bharat / state

कोरबा में फिर लौट रहा है कोरोना, कोविड के नए वैरिेएंट से बचने के क्या हैं इंतजाम ?

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 25, 2023, 7:53 PM IST

Preparations to fight Corona in Korba नए साल पर छत्तीसगढ़ में होने वाले जश्न पर कोरोना का बढ़ता खतरा भारी पड़ सकता है. नए वैरिएंट को लेकर नया अलर्ट कितना खतरनाक है जानिए.

Preparations to fight Corona in Korba Medical College
फिर लौट रहा है बहरुपिया कोरोना

कोरोना का बढ़ता खतरा

कोरबा: केरल में कोरोना का नया वैरिएंट मिलने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. नए वैरिएंट के बढ़ते खतरे को लेकर अब छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. कोरोना के नए वैरिएंट पर कोरबा में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट मोड पर आ गई है. डॉक्टरों ने लोगों से कहा कि वो डरे नहीं लेकिन सतर्क जरूर रहें. सर्दी के मौसम में बुजुर्गों और बच्चों को ज्यादा वायरल इंफेक्शन होता है ऐसे में खान पान पर पूरा ध्यान रखें.

मेडिकल कॉलेज में बनाया गया आईसोलेशन वार्ड: कोरोना का खतरा अगर पिछली बार की तरह बढ़ा तो उसके लिए कोरबा का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. कोरबा मेडिकल कॉलेज में बाकायदा एक इमरजेंसी वार्ड बनाया गया है. 10 बेड के इस इमरजेंसी वार्ड में आईसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है. वेंटीलेटर से लेकर ऑक्सीजन तक की व्यवस्था अभी से जुटा ली गई है. कोरोना काल में ही कोरबा मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट पीएम केयर फंड की मदद से लगा दिया गया था. ऑक्सीजन प्लांट को सिर्फ मॉक ड्रिल के तहत ही चालू किया गया है.

डरने की नहीं सतर्क रहने की जरूरत: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसएन केसरी ने कहा कि बीमारी से डरने की नहीं सतर्क रहने की जरूरत है. संक्रमण से लड़ने और उसके प्रसार को रोकने के लिए रेस्पिरेटरी सिस्टम और हाईजीन को ठीक रखना भी जरूरी है. साठ साल से ज्यादा उम्र के लोगों को अपनी सेहत को लेकर सचेत रहना होगा. चेस्ट स्पेसलिस्ट का कहना है कि कोविड के खतरे के दौरान कोविड में अपनाए जाने वाली सावधानियों का पालन किया जाना चाहिए. सर्दी के मौसम में वायरल ज्यादा होता है लिहाजा सतर्कता बरतने की जरूरत ज्यादा होगी.

छत्तीसगढ़ में पैर पसार रहा कोरोना, रायपुर और दुर्ग से मिले 3 नए संक्रमित
Corona Virus new variant छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के नए वेरिएंट जेएन1 का खौफ
MP News: कोरोना महामारी के बाद वायरल फीवर हुआ बहरूपिया, RSV के कारण मिल रहे खतरनाक लक्षण, सागर मेडिकल काॅलेज में अध्ययन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.