ETV Bharat / state

कोरबा ट्रिपल मर्डर केस: पुलिस को मिले कई सबूत, जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी

author img

By

Published : Apr 21, 2021, 8:06 PM IST

Korba triple murder case
पुलिस को मिले कई सबूत

कोरबा में ट्रिपल मर्डर केस को लेकर पुलिस की जांच काफी तेजी से चल रही है. अबतक पुलिस ने कई सबूत जुटा लिए हैं. हर एंगल से हत्या की वारदात की जांच की जा रही है. अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम प्यारेलाल कंवर के पुत्र हरीश कंवर, बहु और 4 साल की पोती के मर्डर केस को पुलिस ने लगभग सुलझा लिया है.

कोरबा: अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम प्यारेलाल कंवर के पुत्र हरीश कंवर, बहु और 4 साल की पोती के मर्डर केस को पुलिस ने लगभग सुलझा लिया है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई है. इस केस में सभी की पहचान हो गई है, डायरेक्ट इंवॉल्वमेंट के साथ ही जिनका इनडायरेक्ट इंवॉल्वमेंट का भी पता लगा लिया गया है. पुलिस आरोपियों को हिरासत में ले रही है. पारिवारिक कलह के साथ ही हत्या किए जाने के अन्य एंगल भी मिले हैं. जिसकी जांच की जा रही है. बुधवार की शाम तक मामले का पूरी तरह से खुलासा कर दिया जाएगा.

कोरबा ट्रिपल मर्डर केस

घटनास्थल को किया गया सील

घटना के बाद सुबह से ही पुलिस मौके पर मौजूद है. मामले की गहन जांच चल रही है. संदेहियों को हिरासत में लेने के बाद मृतक हरीश कंवर के साथ उनकी पत्नी और बच्ची के शव को भी दोपहर के लगभग 1:30 बजे के आसपास वैधानिक कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फॉरेंसिक टीम मौके का बारीकी से जायजा ले रही है. शवों को मौके से उठाने के बाद घटनास्थल को पुलिस ने सील कर दिया है. इस बेहद नृशंस हत्याकांड के बाद शवों को जब घर से निकाला गया तब पूरा गांव शोक में डूब गया. हरीश की सास और अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे. जिनके रुदन से पूरा गांव गूंज उठा.

Korba triple murder case
गांव में मातम

EXCLUSIVE: पूर्व डिप्टी सीएम के भाई को परिवार के लोगों पर हत्या का शक

निर्मम हत्या की वारदात

ट्रिपल मर्डर केस में हत्या के तरीके को जिसने भी सुना वह पल भर के लिए हतप्रभ रह गया. हरीश उनकी पत्नी और बच्ची को किसी धारदार हथियार से काटा गया है. जिससे हरीश के चेहरे को पहचानना भी बेहद मुश्किल है. चेहरे पर कई वार किए गए हैं.

हत्या के बाद हथियार फेंका गया तालाब में

ट्रिपल मर्डर केस में एक जानकारी यह भी निकल कर सामने आई है कि हत्या करने के बाद हमलावरों ने धारदार हथियारों को मृतक हरीश के घर के पीछे मौजूद तालाब में फेंक दिया है. पुलिस इसके लिए गोताखोरों की मदद ले रही है. ताकि तालाब में से हत्या में प्रयुक्त हथियारों को बरामद किया जा सके. यह भी जानकारी मिल रही है कि हत्या के लिए तलवार या फरसे जैसा कोई बेहद धारदार हथियार उपयोग किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.