ETV Bharat / state

कोरबा: ट्रक और ट्रेलर के बीच टक्कर, एक की मौत और दो घायल

author img

By

Published : Jul 26, 2020, 2:49 AM IST

कटघोरा-अंबिकापुर रोड में ट्रक और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं अन्य 2 लोग घायल हैं.

कोरबा: प्रदेश में लगातार हादसे बढ़ रहे हैं. कटघोरा से अंबिकापुर के बीच हाईवे 130 अब मौत की सड़क साबित हो रही है. यहां लगातार हादसे हो रहे हैं. प्रशासन भी इसे लेकर चिंतित है. शनिवार को अंबिकापुर-कटघोरा मार्ग के बंजारी में एक ट्रेलर और ट्रक के मध्य जोरदार टक्कर हुई है. इस भयावह सड़क हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. वहां 2 अन्य लोग घायल हैं.

हादसे के बाद सड़क जाम हो गया था. ट्रक और ट्रेलर की टक्कर से आवागमन बाधित हो गया था. हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से किनारे लगाया. जिसके बाद दोबारा से आवागमन शुरू हो सका है. इस हाईवे पर हादसे की प्रमुख वजह बेलगाम रफ्तार को बताया जा रहा है.

पढ़ें: कोंडागांव: NH-30 पर बेकाबू ट्रक पेड़ से टकराया, 5 घंटे के रेस्क्यू के बाद निकाले गए ड्राइवर ने तोड़ा दम

बांगो थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया है कि वो लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर चिंतित हैं. वे अपने उच्चाधिकारियों के निर्देशन और मार्गदर्शन में इन हादसों के रोकथाम के लिए भी प्रतिबद्ध हैं. घायलों को तत्काल इलाज मिले यह उनका प्रयास हमेशा रहेगा. साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने वालों पर उनकी बारीक नजर बनी हुई है. ऐसे लोगो पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि हादसों में कमी लाते हुए सभी के लिए सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

हाल के दिनों में प्रदेश के विभिन्न जिलों में भयावह सड़क हादसे हुए हैं. लगातार हादसों में इजाफा देखने को मिल रहा है. शनिवार को केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर ग्राम खालेमुरवेंड के पास एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर में लोड लोहे का सरिया सामने की ओर खिसक गया, जिससे चलते ड्राइवर का आधा शरीर पेड़ व ट्रेलर के बीच फंस गया. किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद घायल को गाड़ी से निकाल कर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गई लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.