ETV Bharat / state

कटघोरा: 'मुनगा महाअभियान' की शुरुआत, विधायक ने लगाये पौधे

author img

By

Published : Jul 6, 2020, 7:03 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 8:25 PM IST

कोरबा जिले से 'मुनगा महाअभियान' योजना का शुभारंभ किया गया है. इस दौरान स्थानीय विधायक पुरषोत्तम कंवर और वनमंडलाधिकारी शमां फारूकी ने भी पौधे लगाकर इस अभियान को सफल बनाया. साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों से मुनगा पौधा लगाने की अपील की है.

Munga Maha Abhiyan
मुनगा महाअभियान

कोरबा: श्रावण मास के पहले दिन राज्य सरकार ने वृहद पौधरोपण के उद्देश्य से मुनगा महाअभियान योजना का शुभारंभ किया है. इसके तहत प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर मुनगा का पौधरोपण किया जा रहा है. वृक्षारोपण के साथ ही वनविभाग इन पौधों का संरक्षण भी सुनिश्चित किया जा रहा है. कटघोरा वनमंडल ने इस महाअभियान का शुभारंभ छुरी के एकलव्य विद्यालय से किया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक पुरषोत्तम कंवर और वनमंडलाधिकारी शमां फारूकी ने भी पौधे लगा इस अभियान को सफल बनाया. साथ ही पौधे की रक्षा का भी संकल्प लिया.

'मुनगा महाअभियान' की शुरुआत

विधायक कंवर ने बताया कि वन विभाग की यह एक अनूठी पहल है, जिसके तहत प्रदेश भर में वृहद स्तर पर मुनगा के पौधे रोपे जाएंगे. उन्होंने मुनगा की पौष्टिकता के साथ स्वास्थ के लिए इसके लाभ भी बताए. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पौधों के लिए यदि उनके पास उचित और सुरक्षित स्थान उपलब्ध है तो वे भी मुनगा पौधा लगाएं.

लगाये जाने हैं 9 हजार 685 पौधे

वनमंडलाधिकारी शमां फारूकी ने बताया कि मुनगा महाअभियान वन विभाग का अनुकरणीय प्रयास है. यह राज्य स्तरीय महाअभियान है जिसका आगाज किया गया है. कटघोरा वनमंडल में इस योजना के तहत 9 हजार 685 पौधे लगाए जाने हैं. यह संख्या उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बढ़ाये जा सकते हैं. उनके वनमण्डल में 59 हजार पौधे तैयार है जिनका रोपण आगे किया जाएगा. वे मांग के मुताबिक इन पौधों का वितरण करेंगे. यह पौधरोपण योजना का उद्देश्य पूरी तरह गैर व्यावसायिक है. यह ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में प्रभावशाली होगा. इसका प्रमुख उद्देश्य आम लोगों में मुनगा की पौष्टिकता और महत्व को सामने लाना है.

Munga Maha Abhiyan started in Korba
मुनगा महाअभियान

बड़ी संख्या में लोग हुए इक्ट्ठा

फारूकी ने बताया कि फिलहाल इस पूरे अभियान के लिए अहाते वाले स्कूल, आंगनबाड़ी भवन और अन्य शासकीय संस्थाओं को चुना गया है. इससे पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी. मांगे जाने पर सभी को पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे. इस अवसर पर विधायक पुरषोत्तम कंवर, वनमंडल अधिकारी शमां फारूकी, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत छुरी अशोक देवांगन, नगर पंचायत उपाध्यक्ष हीरानंद पंजवानी, एसडीओ वनमण्डल शअरविंद तिवारी, खंड शिक्षाधिकारी डीलाल, एकलव्य विद्यालय प्राचार्य जीआर राजपूत व बड़ी संख्या में वनमण्डल के कर्मचारी व एकलव्य स्कूल स्टाफ मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 6, 2020, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.