ETV Bharat / state

Korba crime news नशीली दवा बेचने वाले होटल मैनेजर को पुलिस ने पकड़ा, मालिक फरार

author img

By

Published : Oct 29, 2022, 11:12 PM IST

Updated : Oct 30, 2022, 11:15 AM IST

Korba police caught hotel manager
होटल मैनेजर को पुकिस ने पकड़ा

कोरबा पुलिस ने नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया है.

कोरबा. नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले होटल के मैनेजर जयराम बिंझवार को पुलिस ने पकड़ लिया है. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल राज में नशीली दवाओं का कारोबार चल रहा था. जिसकी सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. होटल में छापामार कार्रवाई करते हुए मैनेजर को पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाई है. जबकि मुख्य आरोपी होटल का मालिक संजय मित्तल फरार हो गया है.

ऐसे हुई पूरी कार्रवाई : कोरबा पुलिस द्वारा जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को अवैध गांजा, शराब एवं नशीली दवाइयों के विरुद्ध कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी निर्देशों के पालन में कोतवाली पुलिस द्वारा होटल राज के मैनेजर व मालिक विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है.

नगर निरीक्षक रूपक शर्मा ने बताया कि "28 अक्टूबर को कोतवाली पुलिस व साइबर टीम को मुखबीर से सूचना मिली की होटल राज का मालिक संजय मित्तल व उसका मैनेजर जयराम बिंझवार अपने होटल के आड़ में अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की बिक्री कर रहा है. सूचना पर कोतवाली पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त टीम ने होटल राज के ऑफिस में जाकर छापेमारी की गई."

मिला प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा : मौके पर होटल राज का मैनेजर जयराम बिंझवार के कब्जे से अवैध नशीली प्रतिबंधित टैबलेट्स clonazepam 282 नग, nendia 488 नग, lorazepam 90 नग और zyspore 02 नग कुल 862 नग टेबलेट जब्त की गई. जिसकी कीमती लगभग 2 हजार 650 रुपये है. जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. होटल का मालिक संजय मित्तल गिरफ्तारी की डर से फरार हो गया है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है.

मानिकपुर चौकी से एक एमआर भी हुआ था गिरफ्तार : कोरबा में नशीली दवाओं का कारोबार लगातार जारी है. पुलिस ने जिसके विरुद्ध लगातार कार्रवाई भी की है. हाल ही में शहर के मानिकपुर क्षेत्र से एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) को भी पकड़ा गया था. जोकि घूम घूम कर अवैध नशीली दवाओं की सप्लाई अलग अलग क्षेत्रों में कर रहा था.

Last Updated :Oct 30, 2022, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.