ETV Bharat / state

कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने मधुसूदन दास को बनाया एसईसीएल के लिए अपना प्रतिनिधि

author img

By

Published : Jun 5, 2021, 7:32 PM IST

Madhusudan becomes SECL representative
मधुसूदन बने एसईसीएल प्रतिनिधि

कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत (Korba MP Jyotsna Mahant) ने मधुसूदन को बनाया एसईसीएल के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है. युवा को तरजीह मिलने से जिले के युवक कांग्रेसियों में उत्साह का माहौल है. वहीं एसईसीएल जैसे महत्वपूर्ण कार्य क्षेत्र के लिए युवा कांग्रेसी को प्रतिनिधित्व मिलने से एक तबका हैरान भी है.

कोरबा: कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने एसईसीएल परिक्षेत्र के लिए (गेवरा, दीपका क्षेत्र को छोड़कर) युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मधुसूदन दास को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है. मधुसूदन अब सांसद की अनुपस्थिति में एसईसीएल की विभागीय मासिक और तिमाही बैठकों में सांसद के प्रतिनिधि के तौर पर सम्मिलित होंगे. सांसद के इस कदम से युवाओं में जहां उत्साह है. वहीं एसईसीएल जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्षेत्र की बड़ी जिम्मेदारी एक युवा को मिलने से कुछ लोगों में हैरानी भी है.

विस्थापित और कामगारों के हित में करेंगे काम
सांसद ने नियुक्ति पत्र में उल्लेख किया है कि एसईसीएल में विस्थापित और कामगारों की समस्याओं के समाधान के लिए काम करना होगा इसके अतिरिक्त जनहित से जुड़े प्रयोजनों के लिए भी मधुसूदन काम कर सकेंगे. उल्लेखनीय है कि एसईसीएल में भू विस्थापितों की समस्या दशकों पुरानी है. पुनर्वास, मुआवजे और रोजगार के लिए भूविस्थापित लगातार एसईसीएल के अधिकारियों के चक्कर काटते रहते हैं. लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है.

कांग्रेस का प्रदर्शन, 'बहुत हुई महंगाई की मार, अब बस करो मोदी सरकार'

काफी एक्टिव रहते हैं मधुसूदन दास
युवक कांग्रेसी के तौर पर मधुसूदन क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहते हैं. खासतौर पर एसईसीएल से जुड़े मुद्दों पर वह लगातार ज्ञापन और पत्राचार करते रहे हैं. अपने गृह क्षेत्र बांकीमोंगरा की सड़क के लिए मधुसूदन ने भूख हड़ताल भी किया था. लगातार इस तरह की सक्रियता से वह सांसद के नजर में आए।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.