ETV Bharat / state

korba crime news: कोरबा के कुसमुंडा में डबल मर्डर से सनसनी !

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 4:44 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 6:34 PM IST

कोरबा के कुसमुंडा में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई (korba crime news) है. कुसमुंडा के एसईसीएल आर्दश नगर कॉलोनी में मां बेटी की लाश बाथरूम में मिली है (double murder in korba kusmunda). मां-बेटी की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया ( Mother daughter dead body found in Adarsh Nagar Colony of SECL) है. दर्री सीएसपी लितेश सिंह ने केस में जांच की बात कही है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही इस केस में कुछ भी कहा ( Kusmunda crime news) जा सकता है.

korba crime news
कुसमुंडा में डबल मर्डर

कोरबा: कोरबा के कुसमुंडा में मां बेटी की खून से सनी लाश मिली (double murder in korba kusmunda) है. मां बेटी का शव कुसमुंडा में एसईसीएल के मकान के बाथरूम से मिला (korba crime news). कोरबा के कुसमुंडा में डबल मर्डर की इस वारदात से सनसनी फैल ( Mother daughter dead body found in Adarsh Nagar Colony of SECL) गई है. मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. कोरबा पुलिस ने डॉग स्क्वायड को भी बुलाया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट ( Kusmunda crime news) गई है.

डबल मर्डर की आंशका: कुसमुंडा के साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के आदर्श नगर कालोनी के मकान में 2 लोगों की हत्या की सूचना से सनसनी फैल गई. डीएमक्यू टाइप मकान में एसईसीएल कर्मी की पत्नी और बेटी की बाथरूम में खून से लथपथ लाश मिली है. प्रारम्भिक सूचनाओं में बताया गया कि कुसमुंडा में पदस्थ कर्मचारी आरके दास की पत्नी एवं बेटी की रक्तरंजित लाश घर के बाथरूम मे मिली. मामले की सूचना मिलते ही कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची. डॉग स्क्वाड एवं फॉरेंसिक टीम के द्वारा भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

शव पर मिले चोट के निशान: मां बेटी का शव बाथरूम में बेहद वीभत्स अवस्था में पड़ा हुआ मिला. बेटी का शव नीचे है और उसके ऊपर मां औंधे मुंह पड़ी है. शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान भी दिख रहे हैं. पुलिस की टीम इस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Korba Crime News: कोरबा में इंजीनियरिंग छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में इस बात का किया जिक्र

कोरबा पुलिस जांच में जुटी: इस मामले में दर्री सीएसपी लितेश सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि, "मां बेटी की लाश बरामद हुई है. पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है. इसमें फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हत्या है या नहीं जल्द ही इसका खुलासा करेंगे".

Last Updated :Jul 8, 2022, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.