ETV Bharat / state

कोरबा में पत्नी की हत्या कर पति ने क्यों की खुदकुशी ?

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 3:26 PM IST

korba crime news
कोरबा क्राइम न्यूज

कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र (Husband kills wife in Korba) में हुई वारदात से गांव में सन्नाटा पसरा है. यहां एक पति ने विवाद के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर ( husband died by suicide in korba) दिया. हैरत की बात यह है कि पत्नी की मौत के बाद पति ने भी खुदकुशी (korba crime news) कर ली.

कोरबा: जिले के पाली थाना क्षेत्र में वनांचल ग्राम बगदरा (Husband kills wife in Korba) है. यहां हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां पत्नी से किसी बात पर विवाद ( husband died by suicide in korba) हो जाने के बाद पति ने पत्नी की लाठी से पीटकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद पति खुद भी व्यथित हो गया और मौत को गले लगा लिया. पुलिस ने बताया कि घटना में पति-पत्नी दोनों (chhattisgarh crime news) की मौत हो चुकी है.

ये है पूरा मामला: कोरबा में पाली थाना अंतर्गत ग्राम बगदरा में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर जहर खाकर खुदकुशी कर (korba crime news ली है. हालांकि उसने ऐसा क्यों किया अब तक इस बात का पता नहीं चल सका है. पुलिस के अनुसार पत्नी की हत्या के आरोपी मृतक पंचराम ने अपनी पत्नी महेतरीन बाई की लाठी से पीट-पीटकर पहले हत्या की. घटना को अंजाम देने के बाद वह खुद भी इतना आहत हुआ कि जहर खाकर इस दुनिया को अलविदा कह दिया. पुलिस ने पति पत्नी दोनों के शव बरामद कर वैधानिक कार्रवाई की बात कही है.

ये भी पढ़ें:Korba Crime News: कोरबा में शराब कम मिली तो चाचा-चाची ने भतीजे का किया कत्ल

पूरे गांव में दहशत: इस घटना की जानकारी मिलने पर पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. मृतकों के परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पति पत्नी के बीच का विवाद : घटना के बाद जानकारी सामने आई है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद था. जिसकी वजह से पति ने लाठी से पीटकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: कोरबा में हत्यारा भाई गिरफ्तार, बहन की मौत की वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

क्या कहती है पुलिस: पाली थाना टीआई अनिल पटेल ने बताया ''पति पत्नी दोनों का शव बरामद कर लिया गया है. पति ने पत्नी की हत्या क्यों की? इसके पीछे क्या कारण था? इस दिशा में अभी जांच जारी है. फिलहाल वैधानिक कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों का शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.