ETV Bharat / state

कोरबा में हाथियों उत्पात, दो घरों को गजराज ने तोड़ा

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 6:45 PM IST

कोरबा में हाथियों का उत्पात देखने को मिल रहा है. हाथियों ने कटघोरा वनमंडल में दो मकानों को तोड़ दिया है. साथ ही घरों में रखे अनाज भी हाथी खा गए. हाथियों ने खेत में लगे रबी फसल को भी रौंद डाला. वन विभाग ने ग्रामीणों से जंगल की ओर न जाने की अपील की है.

elephant terror
हाथियों का तांडव

कोरबा : जिले के कटघोरा वनमंडल में हाथियों का तांडव देखने को मिल रहा है. हाथी ने पसान और केंदई रेंज में मकान तोड़ दिया है.आमाटिकरा और खोडरी गांव में भी हाथियों ने काफी नुकसान पहुंचाया है. वन विभाग की ओर से हाथियों के रोकथाम के लिए किया जा रहा प्रयास भी विफल होता दिख रहा है. समस्या खत्म होने के बजाय और भी बढ़ती जा रही है. ग्रामीण हाथियों के तांडव से परेशान हैं.

हाथियों ने मकान को तोड़ा: वन विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार हाथी पड़ोसी जिला जीपीएम से कटघोरा वनमंडल की सीमा में पहुंचे थे. दो दंतैल हाथियों ने पसान रेंज के खोडरी-तवरिहा गांव में उत्पात मचाया. अमाटिकरा में भी हाथियों ने काफी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों ने मकान को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया है. मकान में रखा चावल, धान, कोदो, महुआ सहित अन्य अनाज भी खा गए. हाथियों ने एक ग्रामीण के खेत में लगे धान की रबी फसल को भी रौंद डाला है.दंतैल हाथी रात भर गांव के आसपास चक्कर लगा रहे थे. इस दौरान ग्रामीण आग जलाकर रात भर जागते रहे. वन विभाग की टीम सूचना पाकर मौके पर पहुंची और हाथियों को भगाने का प्रयास शुरू किया.

यह भी पढ़ें: अनिला भेड़िया ने महिलाओं को बांटा सुपोषण किट, कहा- छत्तीसगढ़ी महिला आत्मनिर्भर हो रही

कटघोरा वन मंडल में हाथियों की संख्या: बीते कुछ समय से कटघोरा वन मंडल का जन कला हाथियों का अड्डा बन गया है. वन विभाग के अनुसार केंदई रेंज में 34 हाथी घूम रहे हैं. जिसमें 13 हाथी कापानवापारा, 21 हाथी लालपुर क्षेत्र में है. वन विभाग की ओर से सतर्कता बरती जा रही है. हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है. विभाग ने मुनादी भी करायी है. ग्रामीणों से जंगल की ओर नहीं जाने की अपील की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.