ETV Bharat / state

नशे में मालिक को दिखायी गर्लफ्रेंड की फोटो, एक रात के लिए छोड़ने कहा तो नौकर ने चाकू से गोद कर दी हत्या

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 8:29 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 9:37 PM IST

नशे में धुत होकर मालिक हत्या के आरोपी नौकर को उम्र कैद की सजा सुनायी गई है. मामला 24 सितंबर 2019 की रात का है.

हत्या के आरोपी को उम्र कैद
हत्या के आरोपी को उम्र कैद

कोरबा : मामला हत्या का है, लेकिन इसकी पटकथा किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. हुआ यूं कि एक रात मालिक ने अपने नौकर के साथ शराब पी. जब दोनों नशे में टुल हो गये तो नौकर के दिल में इश्क हिचकोले खाने लगा. फिर क्या था आनन-फानन में वह अपने मोबाइल में रखी अपनी गर्ल फ्रेंड की तस्वीर निहारने लगा. इतना ही नहीं, उसने गर्ल फ्रेंड की तस्वीर अपने मालिक को भी दिखा दी. तस्वीर देख मालिक की नीयत खराब हो गई. उसने नौकर से एक रात के लिए उसकी गर्ल फ्रेंड ही मांग ली. नशे में धुत नौकर को यह बात नागवार गुजरी और उसने आवेश में आकर मालिक के सिर पर डंडे से हमला कर दिया. फिर चाकू से उसे तबतक गोदता रहा, जब तक कि उसकी मौत न हो गई.

हत्या के आरोपी को उम्र कैद

परशुराम नगर दादर में 24 सितंबर 2019 की है वारदात

जानकारी के अनुसार परशुराम नगर दादर के एक मकान में ठेकेदार की हत्या के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. आरोपी पर मालिक की हत्या कर शव छिपाने का आरोप था. पूछताछ में आरोपी नौकर नारायण यादव (नौकर) ने पुलिस को बताया कि 24 सितंबर 2019 को रामबाबू शर्मा (मालिक) के बुलावे पर उसके घर पहुंचा था. रात में दोनों ने शराब पी थी. बात-बात में नौकर ने अपनी गर्ल फ्रेंड की तस्वीर रामबाबू को मोबाइल पर दिखायी. तस्वीर देख उसकी नीयत डोल गई. उसने एक रात के लिए नौकर की गर्ल फ्रेंड को अपने पास छोड़ने को कह दिया. यही बात नौकर को नागवार गुजरी और आवेश में उसने मालिक के सिर पर डंडे से हमला कर दिया. फिर चाकू से उसे तबतक गोदता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.

मकान के मुख्य द्वार में ताला जड़कर बोलेरो लेकर फरार हो गया

रामबाबू की हत्या के बाद उसके शव को घसीटते हुए नारायण बेड तक ले गया. पलंग के पास शव को रखकर बिस्तर और अलमारी से कपड़ों को निकालकर ढंक दिया. बेड रूम के बाहर ताला लगाकर भागते समय आरोपी ने रामबाबू के मकान के मुख्य द्वार पर भी ताला जड़ दिया था. अलमारी में रखे सात हजार रुपये उसने निकाले और रामबाबू की बोलेरो लेकर फरार हो गया था.


भागते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी बोलेरो

बहरहाल, आरोपी ने 24 सितंबर 2019 की रात 9.30 से रात दो बजे के बीच हत्या को अंजाम देना स्वीकार किया है. भागते समय मृतक नारायण की बोलेरो बिलासपुर जिले में बिल्हा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने नारायण का बिलासपुर के अस्पताल में इलाज कराया था. होश आने पर नारायण ने पूरी कहानी पुलिस को बताई थी. अपना गुनाह भी स्वीकार कर लिया था. आरोपी के खिलाफ हत्या और सबूत छिपाने का केस मानिकपुर चौकी में दर्ज किया गया था.


पंप हाउस में मौसी के घर रहता था आरोपी

पुलिस को जांच में पता चला था कि आरोपी नारायण भाटापारा का मूल निवासी है. कोरबा के पंप हाउस इलाके में रहने वाले अपने मौसा-मौसी के घर रहता था. वहीं शासकीय अधिवक्ता रोहित राजवाड़े ने बताया कि साल 2019 में दादर परशुराम कॉलोनी में राम बाबू शर्मा की हत्या मामले में उसके ही नौकर द्वारा हत्या करने की घटना सामने आई थी. इस मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीपी वर्मा ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

Last Updated : Aug 28, 2021, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.