ETV Bharat / state

कोरोना की बढ़ी रफ्तार: अब हर दिन औसत मिल रहे 17 मरीज

author img

By

Published : Mar 25, 2021, 12:59 PM IST

कोरबा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 17 नए मरीजों की पहचान हुई है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 191 है.

corona cases increasing in korba
कोरबा में कोरोना के मरीज

कोरबा: जिले में कोरोना की नई लहर का असर दिखने लगा है. कुछ दिन पहले तक जहां 12 मरीज मिल रहे थे. वहीं अब प्रतिदिन मिलने वाले पॉजिटिव मरीजों की औसत संख्या 17 हो चुकी है. 1 महीने पहले तक जिला अस्पताल स्थित कोविड-19 जांच केंद्र में 100 से 150 लोग जांच कराने जा रहे थे. उनकी संख्या अब लगभग प्रतिदिन 400 पहुंच चुकी है. बुधवार को जिले में कोरोना के 17 नए मरीजों की पहचान हुई है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 191 है.


6000 से ज्यादा लोगों को लगे वैक्सीन के दोनों डोज

स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, जिले में फिलहाल होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या 630 है. इसमें शहरी इलाके के ज्यादातर मरीज शामिल हैं. जिले में अब तक 42 हजार 700 लोगों को कोरोना वायरस पहला टीका लगाया जा चुका है. जबकि दोनों डोज लगवाने वाले मरीजों की संख्या 6 हजार 390 है. दोनों डोज लगवाने वालों में फ्रंटलाइन वॉरियर्स की संख्या अधिक है.

कोरोबा में पिछले 1 हफ्ते में मिले कोरोना मरीजों के आंकड़े

  • 24 मार्च को मिले 17 मरीज
  • 23 मार्च को मिले 40 मरीज
  • 22 मार्च को मिले 44 मरीज
  • 21 मार्च को मिले 13 मरीज
  • 20 मार्च को मिले 16 मरीज
  • 19 मार्च को मिले 28 मरीज
  • 18 मार्च को मिले 17 मरीज
  • 17 मार्च को मिले 3 मरीज
  • 16 मार्च को मिले 10 मरीज
  • 15 मार्च को मिले 9 मरीज

टीएस सिंहदेव ने बताया उन्हें कैसे हुआ कोरोना ?

जिले में फिलहाल 105 केंद्रों में टीकाकरण

जिले में कोरोना के बढ़ते केस ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. उस पर टीकाकरण की सुस्त चाल ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ाई हैं. वैक्सीनेशन का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ दिलाने के लिए टीकाकरण केंद्रों की संख्या 105 कर दी गई है. इसके साथ ही कोरोना सैंपल जांच के लिए टीमें भी बढ़ाई गई हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी अब सैंपल लिए जा रहे हैं.

Corona: छग में स्थिति 'खतरनाक', इन जिलों में जाने से बचें

1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक हैं, तो लगेगा टीका

भारत सरकार के नए दिशा-निर्देश के अनुसार, अब 45 साल से अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना वायरस का टीका लगेगा. इससे पहले 45 से 59 साल के ऐसे लोगों को ही कोरोना का टीका लगाया जा रहा था, जो किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे. लेकिन अब 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक सभी लोग कोरोना टीकाकरण के दायरे में आ जाएंगे, इससे भी काफी हद तक कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में सहायता मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.