ETV Bharat / state

Korba Ram Darbar: राम दरबार कार्यक्रम में महिलाओं से चेन स्नेचिंग, पुलिस के दावों पर उठे सवाल

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 5:31 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 7:13 PM IST

कोरबा के राम दरबार कार्यक्रम में पुलिसिंग फेल्योर के चलते लोगों को भारी तकलीफ का सामना करना पड़ा. कार्यक्रम में शामिल होने आई महिलाओं से चेन स्नेचिंग, पर्स और पैसों के चोरी जैसी घटनाएं हुई. 25 महिलाओं ने कोतवाली थाने में चेन स्नेचिंग का मामला दर्ज कराया है.

Chain snatching from women in Ram Darbar
राम दरबार में महिलाओं से चेन स्नेचिंग

राम दरबार में महिलाओं से चेन स्नेचिंग

कोरबा: शहर के डीडीएम रोड स्थित राम दरबार में सोमवार को भव्य कार्यक्रम हुआ. कलश यात्रा के साथ शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद और जया किशोरी की सभाएं भी हुई. अनुमान के मुताबिक कार्यक्रम में दस हजार लोगों ने शिरकत की. इस दौरान पुलिसिंग पूरी तरह से फेल रही. कार्यक्रम स्थल से 20 से 25 महिलाओं ने चेन स्नेचिंग की शिकायत की है. उनके गले से सोने के मंगलसूत्र, चेन और लॉकेट की चोरी हुई है. कुछ महिलाओं के पर्स से पैसों की भी चोरी हुई है. महिलाओं का आरोप है कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनकी बात नहीं सुनी.

कलश यात्रा के बाद महिलाएं पहुंची कोतवाली: राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आस्था का सैलाब उमड़ा था. शहर के विभिन्न वार्डों से हजारों की तादाद में महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होने पहुंची थी. लेकिन ढीली पुलिसिंग और अव्यवस्था के कारण उनकी श्रद्धा की भावना दुख में बदल गई. कलश यात्रा के दौरान ही महिलाओं से चेन स्नेचिंग की घटना हुई है. जिसके लिए लगभग 20 से 25 महिलाएं शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची थी.

महिलाओं ने बताई अपनी परेशानी: पीड़ित महिलाओं ने बताया कि "हम कलश यात्रा में शामिल होने बेहद खुशी मन से यहां आए थे. लेकिन यहां इस तरह का घिनौना काम किया गया है. जिसने भी यह किया है, उसे ईश्वर माफ नहीं करेगा. ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. कलश यात्रा के दौरान भारी अव्यवस्था का भी हमें सामना करना पड़ा. मौके पर मौजूद पुलिस वाले हमारी बात सुनने को तैयार ही नहीं थे. हमने उन्हें बताया भी कि हमारे गले से लाखों रुपए के जेवरात चोरी हो गए हैं, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान ही नहीं दिया."



पुलिसिंग फेल होने का लगा आरोप: सोमवार को ही रायपुर में G20 समिट का एक बड़ा आयोजन था. जिसमें कोरबा के कोतवाली टीआई समेत विभिन्न थाना चौकी के काबिल टीआई और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रायपुर में लगा दी गई थी. इधर कोरबा के आयोजन में भारी अव्यवस्था रही. पुलिसबल की कमी भी रही, पुलिस और इंटेलिजेंस रिपोर्ट पूरी तरह से फेल रही. पुलिस अंदाजा नहीं लगा पाई कि जया किशोरी की सभा मे इतनी भीड़ हो सकती है. जिसकी वजह से लोगों के पैसे भी चोरी हुए और महिलाओं से चेन स्नेचिंग, लॉकेट, हार और पैसे चोरी होने की शिकायत पुलिस से की है.

वीआईपी गेट पर हुआ विवाद: लोगों का आरोप है कि सभा स्थल में वीआईपी गेट पर पास सिस्टम लागू होने के बाद भी जमकर धक्का-मुक्की हुई. जहां साइबर सेल प्रभारी टीआई सनत सोनवानी, एएसआई अजय सोनवानी सहित पुलिसकर्मी तैनात रहे. इस दौरान छिटपुट झड़प के साथ ही पुलिस ने लोगों को धक्का मार कर बाहर निकाला. पास होने के बावजूद भी लोगों को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया. जबकि बिना पास वालों को अंदर एंट्री दी गई. इससे आयोजन में अव्यवस्था फैली.



कुछ संदेही पकड़े गए: चेन स्नैचिंग के मामले में कोतवाली टीआई रूपक शर्मा ने बताया कि "महिलाओं ने चैन स्नैचिंग की शिकायत की है. लॉकेट, हार और नगद की भी चोरी हुई है. इस मामले में हमने शिकायत दर्ज कर ली है. कुछ संदेहियों को हिरासत में भी लिया है. जिनसे हम पूछताछ कर रहे हैं. उम्मीद है, जल्द ही चोरी हुए जेवरात को बरामद कर लिया जाएगा."

Jaya Kishori: राम चाहते तो कर सकते थे मनमानी, लेकिन मर्यादाओं से बंधे थे, इसलिए वो हैं मर्यादा पुरुषोत्तम : जया किशोरी
Korba Ram Darbar : शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने की राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा- कहा "राजधर्म ही राजनीति"
Korba Ram Mandir: ऊर्जाधानी में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो रहे शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद और जया किशोरी

अकलतरा के चैन स्नैचिंग गैंग हैं एक्टिव: आयोजन के दौरान अव्यवस्था और ढीली पुलिसिंग का चोरों ने जमकर फायदा उठाया. उन्होंने इस बड़े आयोजन को एक अवसर की तरह देखा और जमकर उत्पात मचाया. गले से महिलाओं के चेन खींचे, मंगलसूत्र गायब कर लिया. पर्स से पैसे चोरी किए और जमकर उत्पात मचाया. जिसकी लोगों ने खुलकर शिकायत भी की है. लिखित में भी शिकायत की गई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. आयोजन में अकलतरा के चैन स्नेचिंग गैंग के सक्रिय रहने की चर्चा है. पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है. कुछ संदेहियों को हिरासत में भी लिया गया है. अब तक चोरी हुए सामानों में से कुछ भी रिकवर नहीं हुआ है.

Last Updated :Jun 13, 2023, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.