ETV Bharat / state

मोदी सरकार का बजट देश को आपदा से उबारने वाला, कटघोरा-डोंगरगढ़ रेललाइन स्वीकृत : भूपेंद्र सवन्नी

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 10:50 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 11:05 PM IST

BJP leaders spreading public awareness in districts of Chhattisgarh : केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गए बजट को लेकर भाजपा नेता जिला स्तर पर जन जागरूकता फैला रहे हैं. इसको लेकर भाजपा नेता आज कोरबा के दौरे पर थे.

BJP leaders spreading public awareness in districts of Chhattisgarh
भूपेंद्र सवन्नी बोले मोदी सरकार का बजट देश को आपदा से उबारने वाला

कोरबा : केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गए बजट को लेकर भाजपा नेता जिला स्तर पर जन (BJP leaders spreading public awareness in districts of Chhattisgarh) जागरूकता फैला रहे हैं. इसके लिए शनिवार को छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड कारपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी कोरबा जिले के दौरे पर थे. टीपी नगर स्थित प्रेस क्लब तिलक भवन में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आपदा के दौर में भी मोदी सरकार ने ऐतिहासिक बजट पेश किया है. यह बजट देश को उबारने का काम करेगा. भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कि कोरबा जिले के लिए कटघोरा डोंगरगढ़ रेलवे लाइन को स्वीकृति दी गई है.

भूपेंद्र सवन्नी बोले मोदी सरकार का बजट देश को आपदा से उबारने वाला

छत्तीसगढ़ को मिलेंगे 8 हजार करोड रुपए अतिरिक्त
सवन्नी ने कहा कि कोरोना काल के बीच भीषण आपदा में भी 9.2 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि के साथ भारत विश्व में नंबर वन बन चुका है. केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट राज्य सरकारों को फायदा पहुंचाएगा. केंद्रीय निधि में से राज्यों का हिस्सा 32 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया है. इसके बाद इस वर्ष छत्तीसगढ़ को इस निधि से 8 हजार करोड रुपए अतिरिक्त राशि मिलेगी. यह एक बड़ा फैसला है.

बत्ती गुल मीटर चालू...लॉकडाउन में नहीं की रीडिंग, रोजाना 7 घंटे पावर कट फिर भी 6 गुणा आ रहा बिजली बिल

केंद्र दे रही मुफ्त अनाज, छत्तीसगढ़ में 1500 करोड़ का घोटाला
सवन्नी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के लिए मुफ्त 5 किलो चावल प्रदेश सरकार को दे रही है. राज्य सरकार ने अलग आदेश जारी कर गरीबों को चावल वितरित नहीं किया. प्रदेश सरकार में चावल वितरण में 1500 करोड़ का घोटाला हुआ है.

17 परियोजनाओं को स्वीकृति
सवन्नी ने कहा कि केंद्र सरकार ने गेवरा रोड-पेंड्रा रोड, धर्मजयगढ़-कोरबा के साथ कटघोरा-डोंगरगढ़ नई रेल लाइन को स्वीकृति दी है. छत्तीसगढ़ को रेल लाइन के मामले में बड़ा फायदा हुआ है. कुल 17 परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है. यह छत्तीसगढ़ के विकास में मील का पत्थर साबित होगी.

Last Updated :Feb 12, 2022, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.