ETV Bharat / state

Rain In Korba: पहली बरसात में गुंजन नाले पर बनी सड़क बही, 12 गांवों का कोरबा मुख्यालय से टूटा संपर्क

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 4:16 PM IST

Rain In Korba कोरबा के पाली अनुभाग के वनांचल क्षेत्रों को मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क पहली बरसात में ही बह गई. गुंजन नाला पुल का निर्माण बेहद धीमी गति से हो रहा है. अब एप्रोच रोड भी बह गया, जिससे ग्रामीणों को मुश्किल का सामना करना पड़ेगा. सड़क के बह जाने से दर्जनभर गांव से कोरबा जिला मुख्यालय का संपर्क टूट गया है. korba News

approach road built on Gunjan Nala washed away
बारिश में अप्रोच रोड बहा

बारिश में गुंजन नाले पर बना अप्रोच रोड बहा

कोरबा: मानसून की पहली बरसात में ही पाली क्षेत्र में गुंजन नाले पर बना अस्थाई रोड बह गया. रोड के बह जाने से लगभग 18 गांवों का संपर्क मुख्यालय से कट गया है. यहां के लोगों को अब लंबी दूरी तय कर मुख्यालय की ओर आना होगा. गुंजन नाले की दूसरी तरफ रहने वाले लोगों को बरसात में हर साल इस तरह की स्थितियों का सामना करना पड़ता है. पुल का पिछले तीन साल से निर्माण चल रहा था.

3 दिनों से लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश: कोरबा में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. तेज बारिश के कारण जिले के ग्रामीण अंचल की हालात चिंताजनक है. पाली विकासखंड के पोड़ी-पाली मार्ग में गुंजन नाले पर निर्मित अस्थाई सड़क का एक हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह गया. पिछले साल भी यह सड़क इसी तरह बरिहा से बह गया था. सड़क के बह जाने के कारण पोड़ी और पाली के बीच आवागमन बंद हो गया है. जिसके बाद इस क्षेत्र के ग्रामीणों को लंबी दूरी तय लर ग्राम लाफा होते हुए मुख्यालय तक पहुंचना पड़ेगा.

3 साल से अधूरा है गुंजन नाले पर पुल का निर्माण: पाली क्षेत्र का गुंजन नाला एक प्राकृतिक जल स्त्रोत है. यह नाला पूरे क्षेत्र को दो अलग-अलग भाग में विभाजित करता है. मानसून में पानी का बहाव बढ़ जाने पर गुंजन नाले के दूसरी तरफ के गांव पूरी तरह से कट जाते हैं. इस पर पुल बनाने का प्रस्ताव काफी पहले ही शासन से स्वीकृत हो चुका है. लेकिन पुल निर्माण बेहद धीमी गति से किया जा रहा है. 5 से 7 पिलर वाले इस पुल का निर्माण पिछले 3 साल से जारी है. लेकिन प्रशासनिक उदासीनता और लापरवाही के कारण इसका निर्माण अब तक पूर्ण नहीं किया जा सका है. जिसका खामियाजा क्षेत्र के लोग भुगत रहे हैं.

Drainage System Failed in Korba : मानसून ने खोली शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल, अतिक्रमण के कारण कई नाले जाम
Natural Drains Polluted In korba: प्रदूषण की चपेट में कोरबा के प्राकृतिक नाले, नगर निगम यहीं से करता है वाटर सप्लाई, बीमारी का खतरा बढ़ा !
Rumgada Balco Dilapidated Road: कोरबा में हैवी गाड़ियों से सड़क खराब, बारिश में बढ़ जाएगी परेशानी

जिले में अब तक 77.9 मिलीमीटर औसत वर्षा: जिले में चालू मानसून के दौरान जून महीने में अब तक 77.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. जिले में 26 जून को 41.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी. भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तक कोरबा तहसील में 103.1 मिलीमीटर, करतला में 103.6 मिलीमीटर, कटघोरा में 37.4 मिलीमीटर, पाली में 81.8 मि.मी., पोड़ी-उपरोड़ा में 50.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा दर्री में 90.3 मिलीमीटर. हरदीबाजार में 48.2 मिलीमीटर, पसान में 46.7 मिलीमीटर और भैंसमा तहसील में 139.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.