ETV Bharat / state

'अंतागढ़ का षड़यंत्र रमन सिंह और अजीत जोगी ने रचा'

author img

By

Published : Sep 16, 2019, 7:29 AM IST

Updated : Sep 16, 2019, 4:59 PM IST

मन सिंह और अजीत जोगी का पुतला दहन

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कटघोरा ब्लॉक कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अजीत जोगी का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेस ने रमन सिंह और अजीत जोगी पर जमकर निशाना साधा.

कोरबा: छत्तीसगढ़ में इन दिनों अंतागढ़ टेपकांड और नान घोटाला को लेकर राजनीतिक जंग छिड़ गई है. घोटालों में नेताओं के नाम सामने आते ही नेताओं का पुतला हदन का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में कटघोरा ब्लॉक में कांग्रेस नेता अशरफ मेमन के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अजीत जोगी का पुतला दहन किया गया.

रमन सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि प्रदेश के अंतागढ़ विधानसभा उपचुनाव में हुई लोकतंत्र की हत्या मामले में मंतूराम पवार और नान घोटाले मामले में शिवशंकर भट्ट के बयान में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अजीत जोगी का नाम आने से स्पष्ट हो गया है कि उक्त दोनों मामलों में पूर्व मुख्यमंत्री की संलिप्तता थी.

'पूर्व सीएम रमन सिंह ने किया नान घोटाला'
मरकाम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से उक्त प्रकरण की जांच की मांग करते रही है, लेकिन जांच प्रक्रिया के आगे बढ़ने से जैसे-जैसे खुलासा हो रहे हैं. यह साबित हो रहा है कि अंतागढ़ का षड़यंत्र रमन सिंह और अजीत जोगी द्वारा ही रचा गया था. वहीं नान घोटाला भी रमन सिंह द्वारा किया गया था.

Intro:एंकर:-
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज कटघोरा ब्लॉक कांग्रेस अशरफ मेमन के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और अजीत जोगी का पुतला दहन किया गया....Body:

V.O.1..
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपने बयान में कहा कि प्रदेश के अंतागढ़ विधानसभा उपचुनाव में हुई लोकतंत्र की हत्या मामले में मंतूराम पवार और नागरिक आपूर्ति निगम (नान) भ्रष्टाचार मामले में शिवशंकर भट्ट के बयान में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और अजीत जोगी का नाम आने से स्पष्ट हो गया है कि उक्त दोनों मामलों में पूर्व मुख्यमंत्री की संलिप्तता थी। श्री मरकाम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से उक्त प्रकरण की जांच की मांग करते रही है, जांच प्रक्रिया के आगे बढऩे से जैसे-जैसे खुलासा हो रहे है यह साबित हो रहा कि अंतागढ़ का षडय़ंत्र डा.रमन सिंह व अजीत जोगी द्वारा ही रचा गया था, वहीं नान घोटाला रमन सिंह द्वारा किया गया था। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार कटघोरा ब्लॉक कांग्रेस द्वारा आज रविवार को इन दोनों नेताओं का विरोध स्वरूप पुतला दहन किया गया।


*Conclusion:बाईट:-
1.अशरफ मेमन ( ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कटघोरा )
2. रतन मित्तल ( वरिष्ट कांग्रेस नेता कटघोरा )
Last Updated :Sep 16, 2019, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.