ETV Bharat / state

Kondagaon: शादी कार्यक्रम के दौरान युवक को लगा करंट, समय पर इलाज नहीं मिलने से मौत

author img

By

Published : Apr 18, 2023, 8:20 PM IST

कोंडागांव के खुबडोबरा में 17 अप्रैल की रात करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जिसकी पुष्टि कोंडागांव जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने की है. मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि एम्बुलेंस सेवा की लापरवाही से इलाज में देरी के चलते युवक की मौत हुई..

Youth dies due to electrocution in Kondagaon
करंट लगने से युवक की मौत

कोंडागांव जिला अस्पताल परिसर में हंगामा

कोंडागांव: खुबडोबरा में 17 अप्रैल की शाम शादी कार्यक्रम के दौरान बिजली सप्लाई बाधित हो गई. युवक कुलदीप कोर्राम बिजली कनेक्शन को सुधारने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच उसे बिजली का करंट लग गया, जिससे कुलदीप बेहोश हो गया था. परिजनों ने बताया कि 108 एम्बुलेंस को कई बार कॉल लगाया गया, पर किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया. जिसके बाद परिजनों ने पीड़ित को बाइक से कोंडागांव जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों द्वारा युवक की मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल परिसर में शव रखकर किया हंगामा: युवक की मौत पर परिजनों ने कोंडागांव जिला अस्पताल परिसर में शव रखकर हंगामा किया. मामले में परिजनों ने हादसे के बाद समय पर 108 एंबुलेंस नहीं मिलने और 108 एम्बुलेंस को कॉल लगाने पर कॉल रिसीव नहीं करने का आरोप लगाया है. परिजन मृतक के शव को अस्पताल कर्मियों द्वारा पोस्टमार्टम करवाने हेतु मॉर्च्यूरी में इसे शिफ्ट करने नहीं दे रहे थे. 108 एंबुलेंस पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए परिजन हंगामा करते रहे.

यह भी पढ़ें: Kondagaon: जिला अस्पताल में मरीज को ब्लड देने से इनकार, अधीक्षक ने थमाया नोटिस


एसडीओपी की समझाइश पर शांत हुए परिजन: इसी बीच मौके पर पहुंची कोंडागांव थाना पुलिस के साथ भी मृतकों के परिजनों का जमकर विवाद हुआ. अंत में एसडीओपी कोंडागांव निमितेष सिंह परिहार की समझाइश पर मामला शांत हुआ. मृतक के शव को कोंडागांव जिला अस्पताल के शव घर में पोस्टमार्टम हेतु शिफ्ट कराया गया है. वही मृतक के भाई द्वारा 108 एंबुलेंस वाहन के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराने की बात कही जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.