ETV Bharat / state

कांग्रेस का सत्याग्रह: कोंडागांव में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 27, 2023, 12:13 PM IST

कोंडागांव में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. कोंडागांव अम्बेडकर चौंक पर कांग्रेस ने धरना दिया. इस प्रदर्शन का नाम कांग्रेस का सत्याग्रह दिया गया. कांग्रेस नेता मोहन मरकाम ने इस बीच केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.

Congress protests in Kondagaon
कोंडागांव में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

कांग्रेस का सत्याग्रह

कोंडागांव: कोंडागांव में राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में रविवार को कांग्रेस ने धरना दिया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशानिर्देश पर कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह के माध्यम से कोंडागांव अम्बेडकर चौंक पर धरना दिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. फिर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तस्वीर के सामने दीप जलाकर धरना प्रारम्भ कर दिया.

कांग्रेस का सत्याग्रह: इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र की " मोदी सरकार विपक्षियों पर कभी ED, कभी सीबीआई और कभी अन्य माध्यमों से दबाव बनाकर संसद में उनकी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. केंद्र की मोदी सरकार और अडानी समूह के संबंध के बारे में राहुल गांधी ने संसद में सवाल पूछे, जिसके बाद राहुल को निशाना बनाया गया. मोदी और अडाणी के संबंध में कोई खुलासा ना हो इसलिए ऐसा किया गया. लेकिन देश की जनता अब समझ चुकी है. भाजपा के विरोध में हमारा एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह है. ये कांग्रेस का सत्याग्रह है. "

यह भी पढ़ें: Unemployment Allowance छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ते के लिए ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन

भाजपा ने किया पलटवार: इस मामले में भाजपा से पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने कहा कि "कांग्रेस संविधान के निर्णयों से खुद को ऊपर मानती है. कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर लोगों को गुमराह कर रही है. अपनी नाकामी को सत्याग्रह का नाम देकर लोगों को बरगला रही है. लोकतंत्र का मजाक कांग्रेसी उड़ा रहे है. आज राहुल गांधी का दोहरा चेहरा लोगों को देखने को मिल रहा है. कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी ने एक मामले में माफी मांगा था. पर आज उनके द्वारा कोर्ट में माफी ना मांग कर आने वाले इलेक्शन में माहौल पैदा किया जा रहा है. जिसका राजनैतिक लाभ ये उठाना चाह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.