ETV Bharat / state

शादी से पहले दूल्हा बना दो बच्चों का बाप, फिर दो प्रेमिकाओं से रचाई शादी !

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 3:02 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 4:06 PM IST

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में अनोखी शादी (Unique wedding in Kondagaon ) हुई हैं. इस अनूठी शादी में केशकाल के ईरागांव में एक शख्स ने एक साथ एक मंडप पर दो युवतियों से (Man marries two girlfriends together in Kondagaon) शादी की. खास बात यह है कि इस शादी के लिए दोनों युवतियों की रजामंदी थी.

Unique wedding in Kondagaon
दो प्रेमिकाओं से शादी

कोंडागांव: बस्तर में अनोखी शादी की जमकर चर्चा हो (Unique wedding in Kondagaon ) रही है. एक मंडप में दो प्रेमिकाओं के साथ युवक ने सात फेरे लिए. दूल्हा दो बच्चों का पिता है. दोनों प्रेमिकाओं से एक-एक बेटी भी है. दोनों दूल्हन अपने-अपने बच्चे को लेकर शादी (Man marries two girlfriends together in Kondagaon) के मंडप में पहुंचीं. यह शादी आठ जून 2022 बुधवार को हुई.

कहां का है मामला: केशकाल के ईरागांव क्षेत्र के उमला गांव में अनोखी (Unique wedding of Chhattisgarh) शादी हुई. गांव के रजनसिंह सलाम से ग्राम आडेंगा निवासी दुर्गेश्वरी मरकाम के परिवार वालों ने पहले शादी का प्रस्ताव रखा था. सगाई भी करा दी गई. दुर्गेश्वरी रहने के लिए रजनसिंह के घर आ गई. कुछ महीने बाद उसने एक बेटी को जन्म दिया. इस बीच रजनसिंह को आंवरी की सन्नो बाई गोटा से प्यार हो गया.

कोंडागांव में अनोखी शादी

ये भी पढ़ें: बालोद की ये बारात क्यों बनी आकर्षण का केंद्र ?

दोनों युवतियों ने दी रजामंदी: रजनसिंह और सन्नो का प्रेम प्रसंग बढ़ गया. सन्नो गर्भवती हो गई. उसने भी एक बेटी को जन्म दिया. जब लोगों को पता चला तो रजनसिंह ने परिवार से बात की. समाज की बैठक भी हुई. दोनों युवतियों ने रजनसिंह के साथ शादी की रजामंदी दी. फिर समाज की रजामंदी से रजनसिंह ने दोनों युवतियों से शादी की.

Unique wedding in Kondagaon
शादी का कार्ड

ये भी पढ़ें: देखिए कहां 'सैनिटाइजर' और 'मास्क' ने लिए सात फेरे, स्वागत में परोसा गया काढ़ा

शादी कार्ड में दोनों दुल्हन के नाम: आदिवासी समाज के उपाध्यक्ष सोनूराम मंडावी ने बताया कि समाज और परिवार की रजामंदी के बाद शादी कार्ड छपवाए गए. शादी कार्ड में दोनों ही युवतियों का नाम लिखा गया. इस शादी में उमला गांव और आसपास के लोग वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे.

Last Updated :Jun 10, 2022, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.