ETV Bharat / state

कोंडागांव में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का सीएम भूपेश बघेल पर अटैक, भूपेश जी का रिमोट दुबई से चलता है

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 5, 2023, 5:03 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 5:35 PM IST

smriti irani election campaign
स्मृति ईरानी की चुनावी हुंकार

Smriti Irani attacks Baghel government कोंडागांव में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव प्रचार के लिए पहुंची. यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से वोट की अपील की. साथ ही भूपेश बघेल पर सीजीपीएससी घोटाला और महादेव सट्टा ऐप घोटाला को लेकर हमला बोला.

कोंडागांव में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार का रविवार को अंतिम दिन है. इस बीच कोंडागांव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची. यहां उन्होंने जिले के सभी विधानसभा सीटों के बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने रोड शो किया फिर एक आम सभा को संबोधित किया. सभा के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर महादेव सट्टा ऐप घोटाला और सीजीपीएससी घोटाले को लेकर जमकर हमला बोला. साथ ही बीजेपी के लिए जनता से वोट की अपील की.

स्मृति ईरानी का बघेल सरकार पर प्रहार: इस दौरान कोंडागांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालकर स्मृति ईरानी का स्वागत किया. चुनावी रथ पर सवार होकर केन्द्रीय मंत्री ने चुनाव प्रचार किया. रथ से वो आम सभा स्थल पहुंची. सभा के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा. स्मृति ईरानी ने कहा कि, "मैं अपने 20 साल के राजनीतिक कार्यकाल में पहली बार लता उसेंडी को कांग्रेस के किसी प्रत्याशी के ऊपर इतना गहरा कटाक्ष करते हुए सुना है. जनता के आक्रोश को देखते हुए यह स्वाभाविक है कि लता उसेंडी उन चुनौतियों का समाधान लेकर आएगी. जब पब्लिक 7 तारीख को पोलिंग बूथ पर जाएगी. कमल का बटन दबाएगी और लता जी को विजयी बनाएगी."

भूपेश जी का रिमोट दुबई से चलता है

सीएम ने गरीबों से साथ छल किया: कोंडागांव में आयोजित सभा के दौरान केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि, "कांग्रेस पार्टी ने कोंडागांव में गरीब महिलाओं के विश्वास का हनन किया है. शराब बंदी नहीं की बल्कि शराब में घोटाला करके कांग्रेस के नेताओं ने 2000 करोड़ रुपया प्रदेश का लूटकर गरीब के घर को बर्बाद कर अपनी तिजोरी में भरा है. आज मैं प्रदेश की उसी महतारी की ओर से कांग्रेस के नेतृत्व को कहना चाहती हूं कि तुमने अपना आशियाना बनाने का प्रयास किया और बहनों के परिवारों को उजाड़ कर छल किया है. जो गरीब महिला के साथ विश्वासघात करता है, वह कभी जनता का आशीर्वाद नहीं पा सकता है."

BJP Parivartan Yatra Begins: दंतेवाड़ा से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा शुरू, अब नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे का दिया नारा, बघेल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
Priyanka Gandhi And Smriti Irani Durg Visit: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को चढ़ेगा सियासी पारा, प्रियंका गांधी और स्मृति ईरानी का दुर्ग दौरा
Womens Reservation Bill : सिर्फ 10 साल के लिए ही आरक्षण देना चाहती थी यूपीए सरकार : स्मृति ईरानी

भूपेश जी का रिमोट दुबई से चलता है: महादेव ऐप घोटाला और सीजीपीएससी घोटाले को लेकर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि, " भूपेश जी दुबई के रिमोट कंट्रोल से चलाए जा रहे हैं.अब तक तो मुझे कहा गया था कि रिमोट इन्हीं का है. अब पता चला कि एक रिमोट दुबई में भी पड़ा है. फोन आता है टना-टन आदमी भागता है धना-धन और पकड़ा जाता है, वो भी करोड़ों रुपयों के साथ. भूपेश जी यह कैसा न्याय है, आप अपने नेताओं के बच्चों को सीजीपीएससी के घोटाले के माध्यम से नौकरी दिलवाते हो और गरीब के बेटों से सट्टा का ऐप चलवाते हो. भूपेश जी यह क्या अन्याय है. जिसका सट्टा ऐप की वजह से घर बर्बाद हुआ है, उसकी हाय लगेगी. यह पब्लिक 7 तारीख को पोलिंग बूथ पर जाएगी, कमल का बटन दबाएगी और लता को जिताएगी. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाएगी. आज जो अपने आप को गंगाजल से ज्यादा पवित्र मानते हैं, मैं हैरान थी हाल ही में एक मामला सामने आया एक होटल में किसी का 5 करोड़ 30 लाख पकड़ा गया. जब धरा गया तो पूछा गया कि पैसा किसके लिए था? तो व्यक्ति ने कहा बघेल जी मांगे थे चुनाव लड़ने के लिए. "

बता दें कि 7 नवंबर मंगलवार को पहले चरण का मतदान होना है. 20 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के चुनाव प्रचार का रविवार को अंतिम दिन है. इस कड़ी में केन्द्रीय मंत्री कोंडागांव जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र पहुंची. स्मृति ईरानी ने केशकाल और कोंडागांव के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगा.इस दौरान उन्होंने महादेव सट्टा एप घोटोला सहित पीएससी घोटाला को लेकर बघेल सरकार पर हमला बोला.

Last Updated :Nov 5, 2023, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.