ETV Bharat / state

Priyanka Gandhi And Smriti Irani Durg Visit: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को चढ़ेगा सियासी पारा, प्रियंका गांधी और स्मृति ईरानी का दुर्ग दौरा

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 20, 2023, 8:59 PM IST

Updated : Sep 21, 2023, 7:58 AM IST

Priyanka Gandhi And Smriti Irani Durg Visit: छत्तीसगढ़ में आज एक ओर प्रियंका गांधी भिलाई में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में शामिल होने आ रही हैं. तो दूसरी ओर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सीएम के विधानसभा क्षेत्र पाटन में भव्य सभा को संबोधित करेंगी. Chhattisgarh Election 2023

Priyanka Gandhi And Smriti Irani Durg Visit
प्रियंका गांधी और स्मृति ईरानी का दुर्ग दौरा

प्रियंका गांधी के दुर्ग दौरा की तैयारियां पूरी

दुर्ग\भिलाई: दुर्ग जिले के लिए आज 21 सितंबर का दिन कुछ अलग होने वाला है. क्योंकि आज देश की दो दिग्गज महिला नेता जिले के दौरे पर यहां आ रही हैं. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज गांधी सिविक सेंटर भिलाई आ रही हैं. सिविक सेंटर भिलाई से 15 किलोमीटर की दूर भाजपा की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आ रही हैं. स्मृति ईरानी सीएम के विधानसभा क्षेत्र पाटन में सभा को संबोधित करेंगे.

महिलाओं के लिए आयोजित होगा सम्मेलन: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव भिलाई में आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल होंगी. राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. कार्यक्रम में संभाग स्तर पर सरकार की योजनाओं से लाभांवित महिलाओं को सम्मान किया जाएगा. सम्मेलन में सरकार की उपलब्धियों का भी प्रदर्शन होगा. प्रशासन के साथ कांग्रेस के नेता इसकी तैयारी में लगे हुए हैं. प्रियंका गांधी महिला हितग्राहियों को चेक सहित अन्य सामान वितरण करेंगी.

कार्यक्रम स्थल का लिया गया जायजा: प्रियंका गांधी के दौरे की पूरी तैयारियां हो चुकी है. सिविक सेंटर मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में राज्य भर की महिलाएं हिस्सा लेंगी. यही कारण है कि पूरे मैदान का अधिकारियों ने जायजा लिया. भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, एसपी शलभ सिन्हा ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन के माध्यम से महिलाओं के लिए कुछ बड़ी योजनाओं की घोषणा की जा सकती है.

महिला सम्मेलन में प्रियंका गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई बड़े नेता पहुंच रहे हैं. इसे देखते हुए सुरक्षा की पूरी तैयारियां की जा चुकी है. कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.- शलभ सिन्हा, एसपी

Priyanka Gandhi Chhattisgarh Visit: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा, 21 सितंबर को दुर्ग में महिला समृद्धि सम्मेलन में लेंगी हिस्सा
Bharose Ka Sammelan बस्तर पहुंचीं प्रियंका गांधी ने किया चुनावी शंखनाद, 'भाजपा ने आपको निर्भर बनाया, आत्मनिर्भर नहीं'
Priyanka Gandhi Himachal tour: आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगी प्रियंका गांधी, सीएम सुक्खू रहेंगे साथ, कुल्लू-मनाली से लेकर मंडी के प्रभावितों से मिलेंगी

दुर्ग में चढ़ेगा सियासी पारा: तैयारियों को लेकर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि "हम सौभाग्यशाली है कि महिला सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भिलाई नगर विधानसभा आ रही हैं. प्रदेश भर से कई महिलाएं इसमें शामिल होंगी. पूरे प्रदेश जनता में काफी उत्साहित है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम हो रहा है."

बता दें, देश की परस्पर विरोधी दलों के दो दिग्गज महिला नेताओं के दुर्ग आने से यहां का सियासी पारा चढ़ा रहेगा. इस बीच दोनों नेताओं के बीच तल्ख बयानबाजी भी होने की संभावना है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ के सियासी माहौल में और भी गर्मी बढ़ने की संभावना है.

Last Updated :Sep 21, 2023, 7:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.