ETV Bharat / state

केशकाल गैंगरेप-सुसाइड केस: पीसीसी चीफ के बाद अब पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा के दिग्गज नेता

author img

By

Published : Oct 11, 2020, 8:00 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 10:31 PM IST

केशकाल के ग्राम छोटे ओड़ागांव गैंगरेप मामले में भाजपा के नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान पूर्व मंत्री केदार कश्यप, बस्तर के महाराजा कमलचंद भंजदेव सहित अन्य मौजूद रहे. सभी ने घटना में न्यायिक जांच की मांग की है.

BJP leaders reach chhote Odagaon
छोटे ओड़ागांव पहुंचे भाजपा नेता

कोंडागांव: केशकाल के धनोरा थाना के ग्राम छोटे ओड़ागांव में गैंगरेप-सुसाइड मामले में अब सियासत तेज हो गई है. घटना सामने आने के 6वें दिन कांग्रेस की ओर से पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. अब 7वें दिन भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी, बस्तर के महाराजा कमलचंद भंजदेव, पूर्व मंत्री केदार कश्यप समेत भाजपा के अन्य पदाधिकारी शामिल मिलने पहुंचे. इस दौरान भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस की सरकार को राजनीति छोड़ पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द इंसाफ दिलवाना चाहिए और घटना की न्यायिक जांच करवानी चाहिए.

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा नेता

पढ़ें: बलात्कार जैसे मामलों पर सियासी बढ़त लेने की कवायद !

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने कहा कि आज हम सभी पीड़ित परिवार से मिलने छोटे ओड़ागांव पहुंचे थे. इस दौरान हमें पता चला कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों और पुलिसकर्मियों के द्वारा बार-बार पीड़ित के माता-पिता को धनोरा ले जाकर उनसे बात की जा रही है. मुझे लगता है कि बार-बार चर्चा और पूछताछ को छोड़कर न्यायिक जांच कराई जाए तभी मामला स्पष्ट होगा. उन्होंने कहा कि पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम अलग-अलग बयानबाजी करके मामले को मोड़ने की कोशिश न करें और जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाएं.

यह भी पढ़ें: केशकाल गैंगरेप केस: सभी 7 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

निलंबित टीआई को बर्खास्त करना चाहिए: केदार कश्यप

पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि छोटे ओड़ागांव की घटना को लेकर कांग्रेस सरकार संवेदनशील नहीं है. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायक और पुलिस प्रशासन सभी ने मिल कर इस घटना को ढाई माह तक दबा कर रखा था. जब घटना का खुलासा हुआ तो केवल टीआई को सस्पेंड कर खानापूर्ति की जा रही है. सरकार को तत्काल घटना में संलिप्त और छुपाने के प्रयास करने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और जिस टीआई को निलंबित किया गया है उसे बर्खास्त करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: कब्र खोदकर निकाला गया युवती का शव, जानिए क्या है पूरा मामला

भाजपा सरकार में इतनी रेप की घटनाएं नहीं होती थी: कमलचंद भंजदेव

बस्तर के महाराजा कमलचंद भंजदेव ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी. तब इतनी दुष्कर्म की घटनाएं नहीं होती थी, लेकिन कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद लगातार केस बढ़ रहे हैं. इस पर सरकार गंभीर नहीं है. धनोरा में घटित घटना की जांच के लिए गठित SIT की टीम इसी जिले की है, जिसके कारण राजनीतिक दबाव के कारण सही तरीके से जांच नहीं हो रही है. अतः सरकार को इस घटना की न्यायिक जांच करवानी चाहिए. तभी इसके पीछे संलिप्त आरोपियों को सही सजा मिलेगी और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा.

यह भी पढ़ें: केशकाल गैंगरेप केस: पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात

राजनीति के लिए फोटो खिंचवाया जा रहा: शालिनी राजपूत

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले सप्ताह भर में ही छोटे ओड़ागांव की तरह कई मामले सामने आ रहे हैं. मैं पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम से यहीं कहना चाहती हूं कि वह घटना के खुलासे के 6वें दिन पीड़ित परिवार से मिलने आते हैं, लेकिन अभी तक मुआवजे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. उन्होंने आगे कहा कि किसी कार्यकर्ता के हाथ 5 हजार रुपये देकर राजनीति के लिए फोटो खिंचवाया जा रहा है, जो कि निंदनीय है. कांग्रेस की सरकार जब से प्रदेश में आई है. तब से बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही है. इस पर अंकुश लगना चाहिए और पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए.

Last Updated :Oct 11, 2020, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.