ETV Bharat / state

कोंडागांव: धान खरीदी केंद्र में प्रभारी कर रहे मनमानी, किसान परेशान

author img

By

Published : Dec 20, 2019, 2:06 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 4:30 PM IST

कोंडागांव के कुम्हरपारा ग्राम पंचायत के धान उपार्जन केंद्र में केंद्र प्रभारी की मनमानी से किसान परेशान हैं. केंद्र प्रभारी धान की बोरियों में 40 किलोग्राम धान की जगह 42 से 43 किलोग्राम धान भर रहे हैं.

धान खरीदी केंद्र
धान खरीदी केंद्र

कोंडागांव: जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में खरीदी जोरों पर है. कोंडागांव धान उपार्जन केंद्र में 4 हजार 3 सौ 92 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है. वहीं जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर कुम्हरपारा ग्राम पंचायत के धान उपार्जन केंद्र में भारी लापरवाही देखने को मिली है.

धान खरीदी केंद्र में प्रभारी कर रहे मनमानी

मिली जानकारी के मुताबिक किसानों के धान तराजू पर तौलने के दौरान प्रति बोरी 2 से 3 किलोग्राम धान ज्यादा भरकर उन्हें सील किया गया है. इस बात की सूचना मिलने पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र नेताम भौतिक सत्यापन करने मौके पर पहुंचे. सत्यापन के दौरान सील कि गए 3 से 5 धान की बोरियों में 40 किलोग्राम धान की जगह 42 से 43 किलोग्राम धान भरा पाया गया है.

इस बारे में जब केंद्र प्रभारी एसएल साहू से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से ही इनकार कर दिया. इस संबंध में जब हमने नोडल अधिकारी दीपा विश्वास से मोबाइल पर चर्चा करनी चाही तो उन्होंने भी फोन रिसीव नहीं किया. और तो और मौके पर मौजूद कोंडागांव लैंप्स प्रभारी संतोष साहू ने केंद्र प्रभारी की लापरवाही से साफ इंकार कर दिया.

Intro:जिले के कुम्हारपारा ग्राम पंचायत के धान खरीदी केंद्र में देखी गई अनियमितता, धान खरीदी केंद्र प्रभारी कर रहे मनमानी.....Body:जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में खरीदी जोरों पर है, अब तक कोंडागांव धान उपार्जन केंद्र में 4392 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है जिससे 119 किसान लाभान्वित हुए हैं,
जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर पर कुम्हरपारा ग्राम पंचायत में भी धान उपार्जन केंद्र है जहां पर प्रभारी एस एल साहू द्वारा भारी लापरवाही देखी जा रही है,
किसानों द्वारा धान को तराजू पर तौलने के दौरान प्रति बोरी में 2 से 3 किलोग्राम धान अधिक भरकर उन्हें सील किया गया है जब मामले की जानकारी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र नेताम को लगी तो वे भी इस बात के भौतिक सत्यापन करने के लिए मौके पर पहुंचे,

बाइट_किसान
बाइट_ नरेंद्र नेताम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष
बाइट_संतोष साहू, लेम्प्स प्रबन्धक, कोंडागांवConclusion:दरअसल ग्राम पंचायत कुम्हारपारा के धान खरीदी केंद्र में केंद्र प्रभारी द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है, मौके पर जब धान की सील की हुई बोरियों को तराजू में तौला गया तो एक पूरे लॉट के 3 से 5 बोरियों में 40 किलोग्राम धान की जगह 42 से 43 किलोग्राम धान भरा पाया गया।
इस बारे में हमने जब धान खरीदी केंद्र प्रभारी कुम्हारपारा से जानना चाहा तो उन्होंने कुछ भी बताने से कैमरे के सामने आने से इनकार कर दिया ।
वहीं मौके पर मौजूद कोंडागांव लैंप्स प्रभारी संतोष साहू थे जो कि प्रभारी एस एल साहू के सगे भाई हैं ने ऐसा कुछ भी मामला धान खरीदी केंद्र में होने से साफ इनकार किया।
इस संबंध में जब हमने नोडल अधिकारी दीपा विश्वास से मोबाइल पर चर्चा करनी चाही तो उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया,
जहां एक ओर सरकार किसानों के किसी भी विषय को लेकर चिंतित और संवेदनशील है वहीं अब देखना यह होगा कि कुम्हारपारा धान खरीदी केंद्र में हो रही अनियमितता पर किस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी?
Last Updated :Dec 20, 2019, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.