ETV Bharat / state

कांकेर में नशीली दवाइयों के साथ युवा कांग्रेस का महासचिव स्वप्निल माली गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 4:20 PM IST

कांकेर के पखांजूर थाना पुलिस ने नशीली दवाई की बिक्री के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें सबसे हैरानी वाली बात यह है कि एक आरोपी, युवा कांग्रेस का महासचिव है.

दो आरोपी गिरफ्तार
Two accused arrested

कांकेर: पखांजूर थाना पुलिस ने नशीली दवाई की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से एक आरोपी युवा कांग्रेस का महासचिव और जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यकारणी सदस्य है.

जानकारी के मुताबिक पखांजूर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कापसी से पखांजूर के बीच नशीली दवाओं का अवैध परिवहन किया जा रहा है. सूचना के आधार पर पखांजूर पुलिस ने चेकिंग शुरू की. इस दौरान आरोपी विक्की तांती की मोटर साइकिल की तलाशी ली गई.

तलाशी में बाइक के टूल बक्स में मेडिसिन डाइक्लोनाइन, हाइड्रोक्लोराइड, ट्रामाडोल, हाइड्रोक्लोराइड एंड एसिटामिनोफेन कंपोजीशन के 14 स्ट्रिप और 112 Pronex spas+ कैप्सूल बरामद किए गए.

दुर्ग: नशे के कारोबारियों का भंडाफोड़, 57 हजार की नशीली दवाई के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी विक्की तांती ने पुलिस को बताया वह 150 रुपये प्रति स्ट्रिप की दर से कुल 2100 रुपये में इसे खरीदा है. आरोपी ने पुलिस को यह भी जानकारी दी क स्वप्निल माली भी नशीली दवाओं की बिक्री करने का काम करता है. वह बड़े कापसी के मण्डल मेडिकल के संचालक संजय मण्डल से नशीली दवाई अवैध रूप से खरीदी कर कापसी पखांजूर क्षेत्र में बेचता है.

वह अपनी मोटर साइकिल के टूल बक्स में इन दवाइयों को रखकर घूम घूमकर बेचने का काम करता है. आरोपी विक्की तांती ने पुलिस को जानकरी दी कि स्वप्निल माली और संजय मंडल दोनों मिलकर नशीली दवाईयों को मिलकर बेचते हैं. आरोपी की निशानदेही के बाद पुलिस ने आरोपी स्वप्निल माली को भी गिरफ्तार कर लिया. नशीली दवाओं के कारोबार में संलिप्त मेडिकल स्टोर संचालक संजय मंडल मेडिकल दुकान बंद कर फरार हो गया है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.