ETV Bharat / state

Woman dies after delivery: कांकेर में प्रसव के बाद महिला की मौत से गुस्साए परिजनों का हंगामा

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 1:13 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 1:47 PM IST

Woman dies after delivery कांकेर में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

Woman dies after delivery
प्रसव के बाद महिला की मौत

महिला की मौत के परिजनों ने किया हंगामा

कांकेर: बुधवार को कांकेर के एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड भी की है. अस्पताल में हंगामा की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया और महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

क्या है पूरा मामला: कांकेर के एमजी वार्ड की नरगिस बानो की उम्र 24 साल है. मंगलवार शाम 5 बजे प्रसव के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया. देर रात करीब 3 बजे महिला को प्रसव पीड़ा होने पर डॉक्टर को बुलाया गया. कुछ देर में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को जन्म देने के कुछ देर बाद ही महिला की तबियत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई.

महिला की मौत से गुस्साए परिजनों का हंगामा: महिला की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, उन्होंने हंगामा कर दिया. परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. डॉक्टर के साथ परिजनों की झूमाझटकी भी हुई.

अस्पताल में हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस: अस्पताल के स्टाफ ने इस हंगामे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाया. इसके बाद गुस्साए परिजन शांत हुए और महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

जांजगीर-चांपा: नशे में धुत युवकों ने डॉक्टर के साथ की मारपीट
भिलाई में हाइटेक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मौत के बाद हंगामा, आयुष्मान से इलाज के बाद भी लूट
VIRAL: हॉस्पिटल में DJ पर थिरकती रहीं नर्सें, परेशान होते रहे मरीज

क्या है परिजनों का आरोप: महिला की मौत से गुस्साए परिजनों का आरोप है कि महिला को प्रसव के तुरन्त बाद डॉक्टर और नर्स ने ठंडा पानी पीने के लिए दिया था, जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ी है. डॉक्टर की लापरवाही के कारण ही महिला की मौत हुई है. परिजनों ने डॉक्टर और निजी अस्पताल पर कार्रवाई की मांग की है.

प्रशासन ने गठित की जांच टीम: इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल जांच टीम गठित कर दी है. कांकेर जिला चिकित्सा अधिकारी अविनाश खरे ने बताया कि जांच टीम अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जांच करेगी. यदि लापरवाही साबित होती है तो दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नवजात की हालत कैसी है: महिला की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. महिला ने जिस बच्चे को जन्म दिया है, उसे शहर के अल्बेलापारा स्थित शासकीय माता शिशु अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. सरकारी अस्पताल के डॉक्टर बच्चे की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

Last Updated :Jun 28, 2023, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.