ETV Bharat / state

पाकिस्तानी कनेक्शन पर नक्सलियों की सफाई, कहा- पुलिस की बदनाम करने की साजिश

author img

By

Published : Jun 19, 2019, 9:32 PM IST

पाकिस्तानी कनेक्शन पर नक्सलियों की सफाई, कहा- पुलिस की बदनाम करने की साजिश

मुरनार में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर अब नक्सलियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें उनका कहना है कि पकिस्तान से किसी तरह का कनेक्शन नहीं है. वहीं विज्ञप्ति में नक्सलियों पाकिस्तान की तारीफों के पुल भी बांधे हैं.

कांकेर: जिले के मुरनार में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर अब नक्सलियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. नक्सलियों ने मारे गए नक्सलियों को अपना साथी स्वीकार करते हुए उन्हें योद्धा बताया है.

पाकिस्तानी कनेक्शन पर नक्सलियों की सफाई, कहा- पुलिस की बदनाम करने की साजिश

डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा था कि नक्सलियों के पास से जी 3 रायफल मिला है. डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया था कि यह हथियार पाकिस्तानी आर्मी भी इस्तेमाल करती है. लेकिन नक्सलियों ने इससे इनकार किया है. हालांकि नक्सलियों ने इस विज्ञप्ति में यह नहीं बताया कि आखिर पाकिस्तान की आर्मी जिस हथियार हो इस्तेमाल करती है वो उनके पास कहां से आया.

'पुलिस कर रही बेतुका प्रचार'
उत्तर बस्तर डिवीजन के सचिव सुखदेव कोड़ो के द्वारा जारी की गई इस प्रेस विज्ञप्ति में जी-3 रायफल के बारे में जिक्र करते हुए कहा है कि पुलिस इस मामले में बेतुका प्रचार कर रही है कि नक्सलियों का पाकिस्तान से कनेक्शन है.

कनेक्शन नहीं होने की बात कही लेकिन पाकिस्तान की तारीफ की
नक्सलियों ने जहां पकिस्तान से किसी तरह का कनेक्शन नहीं होने की बात कही है, वहीं विज्ञप्ति में नक्सलियों पाकिस्तान की तारीफों के पुल भी बांधे हैं.

नक्सलियों ने नहीं बताया कहां से आई रायफल
विज्ञप्ति में नक्सलियों ने जी-3 रायफल के मामले में पकिस्तान से कोई संबंध नही होने की बात कही है, लेकिन जी 3 रायफल आखिर उनके पास कहां से आई इसका जिक्र नहीं किया और दूसरी तरफ पाकिस्तान को मेहनतकश जनता का देश बता उनकी तारीफ भी कर रहे हैं, जो कि नक्सलियों के दोहरे चरित्र को दिखा रहा है.

पुलिस पर लगाया आरोप
नक्सली यहीं नहीं रुके उन्होंने कुछ दिन पहले परतापुर थानाक्षेत्र के रामपुर में हुए ब्लास्ट में दो बच्चों के घायल होने के मामले पुलिस पर भी आरोप लगाए है, नक्सलियों का कहना है कि 'जिसे खिलौना समझ बच्चे खेल रहे थे, वो पुलिस के टू इंच मोर्टार का शेल था, जिसे सर्चिंग के दौरान जवान पेड़ के नीचे आराम करने के दौरान छोड़ आए थे.

पुलिस ने नहीं दी सफाई
मामले में पुलिस अधिकारियो से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया है , लेकिन अब तक पुलिस का इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है. पुलिस ने इस मामले में पहले बयान जारी किया था, जिसमे इसे ग्रामीणों की ओर से जंगली जानवरों के शिकार के लिए इस्तेमाल करने वाला देशी बम बताया था.

Intro:कांकेर -13 जून को जिले के मुरनार में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर अब नक्सलियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है , नक्सलियों ने मारे गए नक्सलियों को अपना साथी स्वीकार करते हुए उन्हें योद्धा बताते हुई , इस मुठभेड़ को हत्या करार दिया है और इसका विरोध करने की अपील की है । साथ ही मारे गए नक्सलियों के पास से मिले जी-3 रायफल जिसे पाकिस्तान की आर्मी इस्तेमाल करती है , उस पर भी नक्सलियों ने बयान दिया है। नक्सलियों ने पुलिस पर नक्सली संघठन को बदनाम करने तथा पाकिस्तान और आईएसआई से किसी भी तरह का सम्बंध होने से इनकार किया है ।हालांकि नक्सलियों ने इस विज्ञप्ति में यह नही बताया कि आखिर पाकिस्तान की आर्मी जिस हथियार हो इस्तेमाल करती है वो उनके पास कहा से आया ।


Body:उत्तर बस्तर डिवीजन के सचिव सुखदेव कोड़ो के द्वारा जारी की गई इस प्रेस विज्ञप्ति में जी-3 रायफल के बारे में जिक्र करते हुए कहा है कि पुलिस इस मामले में बेतुका प्रचार कर रही है कि नक्सलियों का पाकिस्तान से कनेक्शन है , नक्सलियों ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि जब से देश मे मोदी सरकार आई है तब से पाकिस्तान के खिलाफ इतनी नफरत फैलाई गई है कि आज पाकिस्तान से कनेक्शन बता कर किसी व्यक्ति या संगठन के साथ सरकार कुछ भी कर सकती है, नक्सलियों ने कहा कि वो जितना भारत के शासक वर्ग का विरोध करते है उतना ही पाकिस्तान के शासक वर्ग का भी विरोध करते है ।


कनेक्शन नही होने की बात कही , लेकिन कर गए पाकिस्तान की तारीफ
नक्सलियों ने जहा पकिस्तान से किसी तरह का कनेक्शन नही होने की बात कही है लेकिन इस विज्ञप्ति में पाकिस्तान की तारीफ भी नक्सलियों ने की है , नक्सलियों के पाकिस्तान के शासक वर्ग का भी विरोध करते है लेकिन नक्सलियों ने पाकिस्तान को मुट्ठीभर लुटेरों का देश नही , बल्कि वहां बहुसंख्यक शोषित ,उत्पीड़ित व मेहनतकश जनता का देश बताकर उनकी तारीफ करने से नही चुके ।

नक्सलियों ने नही बताया कहा से आई रायफल
विज्ञप्ति में नक्सलियों ने जी 3 रायफल के मामले में पकिस्तान से कोई संबंध नही होने की बात कही है , लेकिन जी 3 रायफल आखिर उनके पास कहा से आई इसका जिक्र नही किया है। और दूसरी तरफ पाकिस्तान को मेहनतकश जनता का देश बता उनकी तारीफ भी कर रहे है । जो कि नक्सलियों के दोहरे चरित्र को दर्शा रहा है।


Conclusion:ब्लास्ट में बच्चो के घायल मामले में पुलिस पर लगाये आरोप
कुछ दिन पहले परतापुर थानाक्षेत्र के रामपुर में एक ब्लास्ट में घायल हुए दो बच्चो के मामले में भी नक्सलियों ने पुलिस पर आरोप लगाए है , नक्सलियों का कहना है कि जिसे खिलौना समझ बच्चे खेल रहे थे वो पुलिस के टू इंच मोर्टार का शेल था , जिसे सर्चिंग के दौरान जवान पेड़ के नीचे आराम करने के दौरान छोड़ आये थे । पूरे मामले में पुलिस अधिकारियो से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया है , लेकिन अब तक पुलिस का इस पर कोई बयान सामने नही आया है , पुलिस ने इस मामले में पहले ऊना बयान जारी किया था जिसमे इसे ग्रामीणों के द्वारा जंगली जानवरों के शिकार के लिए इस्तेमाल करने वाला देशी बम भगाया था ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.