ETV Bharat / state

कांकेर: मुठभेड़ के दौरान भाग निकले नक्सली, रायफल बरामद

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 8:55 AM IST

Updated : Apr 20, 2021, 2:55 PM IST

कांकेर के ताडोकी में सर्चिंग पर निकले जवानों का नक्सलियों से सामना हो गया. दोनों तरफ से हुई फायरिंग के दौरान नक्सली वहां से भाग निकले.

naxalites-escaped-during-police-naxal-encounter-in-kanker
नक्सल फाइल

कांकेर : नारायणपुर डीआरजी टीम की पुलिस पार्टी 18 अप्रैल को नारायणपुर-कांकेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र मलमेटा की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. पुलिस ने 19 अप्रैल को ग्राम मलमेटा और माहुरपाट के बीच पहाड़ी किनारे पहुंचकर सर्चिंग की. इस दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से हथियार और दैनिक उपयोग का सामान छोड़कर भाग निकले.

मुठभेड़ के दौरान भाग निकले नक्सली

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., उप पुलिस महानिरीक्षक विनीत खन्ना, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,नारायणपुर नीरज चन्द्राकर के निर्देशन में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. 18 अप्रैल को दोनो जिले कांकेर, नारायणपुर से मुताबिक ऑपरेशन प्लान के पुलिस पार्टी को नक्सली विरोधी अभियान पर रवाना किया गया. जिला नारायणपुर की डीआरजी टीम की पुलिस पार्टी 18 अप्रैल को जिला नारायणपुर -कांकेर के सीमावर्ती क्षेत्र मलमेटा की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था. डीआरजी नारायणपुर की पुलिस पार्टी 19 अप्रैल को ग्राम मलमेटा एवं माहुरपाट के मध्य पहाड़ी किनारे पहुंचकर सर्चिंग की कार्यवाही कर रही थी कि पूर्व से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने दोपहर करीबन 12:30 बजे पुलिस पार्टी को देखकर फायरिंग शुरू कर दी.

मुठभेड़ करीबन 15-20 मिनट तक चला. इस मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली सामान छोड़कर भाग गये. जवानों ने 315 रायफल 1, भरमार बन्दुक 1, मैग्जीन 1, 315 कारतूस 3, पिटठ् बैग 5, नक्सली वर्दी 1 जोड़ी, टोपी 2 नग, पानी बाटल 04 नग, रेडियो 01 नग, सोलर प्लेट 01नग, गंजी बर्तन 02 नग,पेंट डिब्बा 01 नग,नक्सली साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग की समाग्री बरामद करने में सफलता मिली है. पुलिस दल के जानकारी अनुसार इस मुठभेड़ में नक्सलियो के घायल होने की संभावना बताई जा रही है.

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पेड़ और सड़क काटकर यातायात किया बाधित

ताडोकी क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी के बाद जवानों की टुकड़ी सर्च अभियान पर निकली थी. एसडीओपी कौशलेंद्र पटेल ने बताया कि मुठभेड़ हुआ है. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले है, इलाके में सर्च अभियान लगातार चलाया जा रहा है.

बीजापुर में 2 नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर में चलाये जा रहे नक्सली विरोधी अभियान के तहत अलग-अलग दो स्थानों से सोमवार को दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. थाना जांगला से एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. जिला बल और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) 222 का संयुक्त टीम बड़ेतुंगाली की ओर संर्चिंग के लिए निकली थी. इस दौरान बड़ेतुंगाली से नक्सली भानु मड़काम को जांगला के जंगलों से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली थाना जांगला क्षेत्र में 5 फरवरी 2010 को, बड़ेतुंगाली डोंगरीपारा के पास पुलिस पार्टी पर हमला बोलते हुए अंधाधुंध फायरिंग की घटना में शामिल था.

Last Updated :Apr 20, 2021, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.