ETV Bharat / state

PCC Chief Taunt On BJP: पीसीसी चीफ का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर तंज, दीपक बैज पैराशूट लीडर नहीं

author img

By

Published : Jul 17, 2023, 8:22 PM IST

PCC Chief Taunt On BJP: कांकेर पहुंचे नवनियुक्त PCC चीफ ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर तंज कसा है.दीपक बैज ने कहा है कि मैं कोई पैराशूट लैंडिंग नेता नहीं हूं. साथ ही पीसीसी चीफ ने कहा है कि अरुण साव को नहीं पता कि पार्टी कैसे चलाना है.

Deepak Baij
पीसीसी चीफ दीपक बैज

पीसीसी चीफ का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर तंज

कांकेर:नए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के बाद दीपक बैज पहली बार कांकेर पहुंचे. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैज का भव्य स्वागत किया. इस दौरान दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं को बूस्ट करने का काम किया. कार्यक्रम के बाद दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर तंज कसा. दीपक बैज ने कहा कि, "दीपक बैज पैराशूट लैंडिंग नेता नहीं हैं."

दीपक बैज पैराशूट लैंडिंग नेता नहीं है. अभी तक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को पता नहीं है कि अपनी पार्टी को कैसे चलाना है. क्योंकि वह गुटबाजी से उबर नहीं पाए हैं. लगातार दिल्ली से नेता आ रहे हैं. उनको डांट फटकार लगाकर जा रहे हैं. हमारी कांग्रेस पार्टी लगातार साढ़े 4 साल से काम कर रही है. जो आगे भी इसी तरह काम करेगी. हमारा मकसद है छत्तीसगढ़ में 75 प्लस सीट लाकर ऐतिहासिक बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाना है.- दीपक बैज, पीसीसी चीफ

Amarjeet Bhagat Taunt On BJP: बीजेपी आदिवासियों की बात करती है, आदिवासी दिवस के दिन ही विष्णुदेव साय को अध्यक्ष पद से हटाया: अमरजीत भगत
Ajay Chandrakar Attacks Congress : कांग्रेस का डीएनए ही डिफॉल्ट, सांप और छछूंदर दोनों पाल रही पार्टी : अजय चंद्राकर
Cm Baghel Accuses Bjp: सीएम बघेल का दावा, हमारी नकल कर रही बीजेपी, पीएम के मंच पर छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो और गृहमंत्री के हरेली मनाने का दिया हवाला

हाल ही में बघेल कैबिनेट में हुआ फेरबदल: हाल ही में बघेल मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हुआ है. इस दौरान नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई. बड़े नेताओं के पद में बदलाव हुआ है. चुनाव से पहले मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर भी भाजपा ने बघेल सरकार पर तंज कसा था. वहीं, दीपक बैज को मिली बड़ी जिम्मेदारी नियुक्ति के बाद से ही चर्चा में है. टिकट बंटवारे को लेकर बैज ने कहा कि जो चेहता जीतने वाला होगा उसी पर दांव खेला जाएगा.दीपक बैज भी पदभार संभालने के बाद से ही एक्शन मोड में आ गए हैं. कांग्रेस की तरफ से इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 75 प्लस सीटें जीतने का दावा किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.