ETV Bharat / state

Chhattisgarh Election 2023 : स्वीप के तहत चुनाव की तैयारियां जिला प्रशासन ने की शुरू, तीन विधानसभा क्षेत्रों में बनें 32 नए मतदान केंद्र

author img

By

Published : Aug 1, 2023, 10:33 PM IST

Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांकेर जिला प्रशासन ने स्वीप कार्यक्रम के तहत तैयारियां शुरु कर दी है.जिसके तहत मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम सबसे पहले किया जाएगा. इस दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपित करने और त्रुटि सुधार का काम होगा.साथ ही साथ तीन विधासभाओं में 32 नए मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं.

Chhattisgarh Election 2023
स्वीप के तहत चुनाव की तैयारियां जिला प्रशासन ने की शुरु

स्वीप के तहत चुनाव की तैयारियां जिला प्रशासन ने की शुरू

कांकेर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर से जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका शुक्ला ने निर्वाचन आयोग कार्यक्रम के अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की जानकारी दी. जिसमें नए मतदाताओं को जोड़ने सहित त्रुटि सुधार को लेकर कार्यक्रम चलाए जाएंगे. साथ ही साथ इस बार कांकेर जिले में 32 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं.जिनमें पहली बार वोटिंग होगी.

स्वीप कार्यक्रम के तहत चलेगा अभियान : इस दौरान जिला प्रशासन अनुरोध रैली, जोहार मतदाता, ग्राम सभा में संकल्प पत्र, आदिवासी दिवस के दिन कमार जनजाति के साथ ईवीएम तिहार, सोशल मीडिया कोलैबोरेशन, बीएमओ के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों में बैठकर शिकायतों का निराकरण, कॉलेज और स्कूल में नारा लेखन, आश्रम में पुराने मतदाताओं का सम्मान सहित कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे.


04 अक्टूबर 2023 को होगा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन : 01 अक्टूबर, 2023 की स्थिति में जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और कांकेर के सभी मतदान केन्द्रों में निर्णायक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 02 अगस्त, 2023 को किया जाएगा. जिसे जिले के सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित कर वाचन किया जाएगा. निर्वाचक नामावलियों का वाचन कर निर्वाचक नामावली का शत प्रतिशत शुद्धिकरण, मताधिकार हेतु कोई मतदाता न छूटे इसके लिए कार्य होंगे. अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक भी किया जाएगा. इस दौरान निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, नाम विलोपन, त्रुटि सुधार करने हेतु दावा आपत्ति स्वीकार किए जाएंगे. 12 अगस्त, 13 अगस्त, 19 अगस्त एवं 20 अगस्त 2023 को विशेष शिविर के माध्यम से पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, संशोधन और विलोपन के लिए फॉर्म 06, 07, 08 सब्मिट होंगे. आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर 2023 को होगा.

32 नए मतदान केंद्रों के लिए निर्वाचन आयोग ने दी मंजूरी : जिले के तीनों विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या आज की तारीख में 5 लाख 242 हजार 100 है. जिसमें महिला मतदाता 2 लाख 66 हजार 331, पुरुष मतदाता 2 लाख 75 हजार 758 और तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 11 है. सभी मतदाताओं के लिए पूर्व में 695 मतदान केंद्र बनाये गए थे.

इस बार मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग ने मंजूरी देते हुए विधानसभा निर्वाचन के लिए 32 नए मतदान केंद्र बनाए गए है. जिसमे आंतगढ़ में 12, भानुप्रतापपुर में 5 और कांकेर विधानसभा में 15 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वर्तमान में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 727 हो गई है. -प्रियंका शुक्ला, कलेक्टर

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 11 अगस्त को करेंगे विधानसभा चुनाव का शंखनाद !
Chhattisgarh Election 2023 : बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव से पहले कसी कमर, जानिए किस दल की तैयारी है बेहतर
BJP Scheduled Caste Morcha : रायपुर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय बैठक आज, चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति


जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम के लिए बीएलओ को दिलाया गया संकल्प : कांकेर जिले में 2 अगस्त से शुरु हो रहे एसएसआर कार्यक्रम के लिए स्वीप गतिविधियों के संचालन के लिए बीएलओ को संकल्प दिलाया गया. कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने स्वयं एसएसआर के दौरान सभी बीएलओ को संकल्प दिलाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.