ETV Bharat / state

आजादी के बाद पहली बार कांकेर के धुर नक्सल क्षेत्र में पहुंचा प्रशासन

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 7:52 PM IST

Jan Choupal of administration in Naxal area
धुर नक्सल क्षेत्र में प्रशासन का जन चौपाल

कांकेर के धुर नक्सल क्षेत्र बण्डापाल में आजादी के बाद पहली बार प्रशासन पहुंचा. kanker administration Jan Chaupal कांकेर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला अपनी पूरी प्रशासनिक टीम के साथ यहां पहुंचीं और जन चौपाल लगाया. Jan Chaupal in naxal area उन्होंने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया और उन्हें निःशुल्क दवाइयां दी गईं.

कांकेर: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्य किसी चुनौती से कम नहीं हैं. kanker administration Jan Chaupal आजादी के बाद भी कई इलाके पहुंचविहीन हैं और वहां अबतक प्रशासनिक टीम नहीं पहुंच सकी है. Jan Chaupal in naxal area ऐसे ही एक इलाके में कांकेर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला अपनी पूरी प्रशासनिक टीम के साथ पहुंचीं. kanker news update उन्होंने जन चौपाल के जरिए ग्रामीणों से संवाद किया. इस दौरान अंतागढ़ विधायक अनूप नाग भी प्रशासन की टीम के साथ पहुंचे और ग्रामीणों से मिले.

"कार्यकाल का यह सबसे अविस्मरणीय क्षण": कांकेर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि "मेरे पांच महीने के कार्यकाल का यह सबसे अविस्मरणीय क्षण है. Jan Chaupal in naxal area इसे मैं कभी नहीं भूल सकती. मुझे हमेशा याद रहेगा कि मैं कभी इस गांव में आई थी. kanker news update कांकेर जिले के सबसे अच्छे डॉक्टर यहां मौजूद हैं. सभी लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करायें."

शिविर लगाकर मरीजों का इलाज किया गया: स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर मरीजों का उपचार किया. kanker administration Jan Chaupal शिविर में 186 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां दी गईं. स्वास्थ्य परीक्षण में 19 व्यक्ति बीपी और 6 व्यक्ति शुगर से पीड़ित पाए गए. Jan Chaupal in naxal area जल जीवन मिशन, कृषि और जनपद कार्यालय ने भी यहां स्टॉल लगाया. ग्रामिणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.

यह भी पढ़ें: kanker latest news कोविड के नए वेरिएंट से निपटने के लिए क्या है कांकेर में तैयारियां, जानिए

प्रशासन ने सुविधाएं मुहैया कराने का भरोसा दिया:जन चौपाल में ग्राम बंडापाल हाईस्कूल के 8 और मुल्ला हाई स्कूल की 8 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत निःशुल्क साइकिल दी गई. kanker administration Jan Chaupal ग्रामीणों की मांग के मुताबिक विभिन्न घोषणाएं भी की गई. प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को अपने बीच पाकर ग्रामीण बेहद खुश नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.