ETV Bharat / state

कांकेर में गढ़िया पहाड़ पर ध्वजारोहण

author img

By

Published : Aug 15, 2022, 2:14 PM IST

Flag hoisting at Gadiya mountain in Kanker
कांकेर में गढ़िया पहाड़ पर ध्वजारोहण

कांकेर में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह यादगार मनाने के लिए ऐतिहासिक गढ़िया पहाड़ पर ध्वजारोहण किया गया.

कांकेर: भारत के आजादी की 75वीं वर्षगांठ को कांकेर जिले में गरिमामय ढंग से उत्साह पूर्वक मनाया गया. शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं में सुबह 7.30 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान हुआ. शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया. राष्ट्रगान के बाद उन्होंने परेड की सलामी भी ली. इस अवसर पर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला और पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा भी उनके साथ मौजूद रहे.

Flag hoisting at Gadiya mountain in Kanker

रायपुर डीआरएम ऑफिस में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम

700 फीट ऊंचे पहाड़ पर ध्वजारोहण: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कांकेर की तरफ से ऐतिहासिक गढ़िया पहाड़ के गढ़ किला पर 700 फीट की ऊंचाई में ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि हेमंत ध्रुव अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर और जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने 12 फीट तिरंगे का ध्वजारोहण किया. वाजिद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि कांकेर के ऐतिहासिक गढ़ किला पहाड़ पर सर्वाधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर स्काउट्स गाइड्स जिला संघ कांकेर ने अनूठी पहल की है. जिस में सर्वाधिक ऊंचाई वाले स्थान पर 700 फीट की ऊंचाई पर 12 फीट का तिरंगा फहराया गया.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.