ETV Bharat / state

रायपुर डीआरएम ऑफिस में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम

author img

By

Published : Aug 15, 2022, 1:30 PM IST

Independence Day Program at Raipur DRM Office
रायपुर डीआरएम ऑफिस में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम

रायपुर के डीआरएम ऑफिस में आजादी की 75वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई.

रायपुर:आजादी के 75वीं वर्षगांठ को पूरे देश में अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) के रूप में मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में 15 अगस्त को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के कार्यालयों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम ऑर्गेनाइज किया (Independence Day Program at Raipur DRM Office) गया. रायपुर डीआरएम कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया. मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने ध्वजारोहण किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक (Raipur DRM Office) श्याम सुंदर गुप्ता, विशिष्ट अतिथि अध्यक्षा राधा गुप्ता एवं राजेश शेखावत IRICEN(इरिसेन) पुणे की गरिमामयी उपस्थिति में मनाया गया.

रेल प्रबंधक ने ली परेड की सलामी : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने मंडल सुरक्षा आयुक्त, संजय कुमार गुप्ता की अगुवाई में परेड की सलामी ली. वरिष्ठ मंडल कार्मिक अतिथियों के स्वागत के बाद मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल, सिविल डिफेंस के सदस्यों ने मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया.


स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं : स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करते हुए सभी कर्मचारियों, यात्रियों, संगठनों, सेक्टर्स को मंडल रेल प्रबंधक ने बधाई देते हुए कहा " आजादी की 75वीं वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं. यह ऐतिहासिक एवं गौरवशाली दिन है. रायपुर रेल मंडल ने यात्री सुविधाओं, रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस, खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन, सुरक्षा-संरक्षा, उत्कृष्ट माल लदान में अच्छा प्रदर्शन किया है. केवटी से अंतागढ़ तक 17 किलोमीटर नई रेल लाइन पर पहली बार 13 अगस्त को पैसेंजर रेल सेवा का शुभारंभ कर लिया है." इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता, अध्यक्षा राधा गुप्ता ने राष्ट्रीय एकता को दर्शाते तिरंगे गुब्बारों और शांति के प्रतीक कबूतरों को आकाश में छोड़ कर सभी को उत्साहित किया. 15 अगस्त के मौके पर स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.