ETV Bharat / state

Kanker food inspector:फूड इंस्पेक्टर का मोबाइल खोजने वाला गोताखोर नाराज, नहीं मिली इनाम की राशि

author img

By

Published : May 28, 2023, 1:38 PM IST

कांकेर में फूड इंस्पेक्टर का मोबाइल खोजने वाला गोताखोर नाराज हैं. क्योंकि मोबाइल खोजने के बाद भी उसे इनाम की राशि फूड इंस्पेक्टर ने नहीं दी हैं. गोताखोर अजीत विश्वास अपने इनाम के राशि की मांग कर रहा है.

mobile diver angry
मोबाइल खोजने वाला गोताखोर नाराज

कांकेर: कांकेर में फूड इंस्पेक्टर और उनका महंगा मोबाइल इन दिनों सुर्खियों में है. सेल्फी के चक्कर में फूड इंस्पेक्टर का मोबाइल खेरकेट्टा जलाशय में गिर गया था. मोबाइल के लिए खेरकेट्टा जलाशय से लाखों लीटर पानी बहाने का निर्देश देने वाले कोयलीबेड़ा के फूड इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया. इस बीच गोताखोर, जिन्होंने मोबाइल निकाला था, उन्हें इनाम का पैसा न मिलने से वो नाराज हैं. अब वे इनाम के राशि की मांग कर रहे हैं.

इनाम की राशि न मिलने से गोताखोर नाराज: परलकोट जलाशय के वेस्ट वियर पानी में गिरे मोबाइल को निकालने के लिए फूड इंस्पेक्टर ने मोबाइल खोजने वाले को 20 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी. मोबाइल निकालने वाले गोताखोर का आरोप है कि फूड इंस्पेक्टर ने एक भी पैसा इनाम का नहीं दिया.

Water Wastage For Mobile: मोबाइल के लिए लाखों लीटर पानी बर्बाद करने वाले फूड इंस्पेक्टर को भारी पड़ी अफसरगिरी

Kanker News: 1 लाख रुपये के फोन के लिए 21 लाख लीटर पानी बहाया !

Chhattisgarh News: फोन के लिए 21 लाख लीटर पानी बहाने वाला फूड इंस्पेक्टर निलंबित, SDO की सैलरी से कटेगी पानी की राशि

ये है पूरा मामला: ये पूरा वाकया 21 मई का है. पखांजूर में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर रोजश विश्वास अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने परलकोट जलाशय गए थे. इसी दौरान मोबाइल रील बनाते वक्त वेस्ट वेयर के पास टैंक में उनका महंगा फोन गिर गया. जिस वक्त मोबाइल टैंक में गिरा, उस दौरान टैंक में 12 फिट पानी भरा था. फूड इंस्पेक्टर ने मोबाइल निकालने के लिए गोताखोरों की मदद ली और मोबाइल निकालने पर 20 हजार इनाम देने की घोषणा कर दी. इस घोषणा के बाद आसपास कई गोताखोर अपनी किस्मत आजमाने के लिए जलाशय के इस टैंक में उतरे. हालांकि किसी के हाथ मोबाइल नहीं लगा.

अधिक पानी के कारण नहीं निकला मोबाइल:गोताखोरों ने अधिक पानी होने के कारण मोबाइल न मिलने की बात कही. फिर क्या था. पानी कम करने का काम शुरू किया गया. तीन-दिनों के बाद जब टैंक में पानी घट कर 6 फिट हो गया तब पीव्ही गांव के अजीत विश्वास ने टैंक से मोबाइल निकाल कर खाद्य निरीक्षक को दे दिया. इस दौरान खाद निरीक्षक ने मोबाइल लिया और चलते बने.

नहीं मिली इनाम की राशि: गोताखोर की पत्नी ने बताया कि वो काफी गरीब है. जामुन तोड़कर अपना घर चलाती है. इनाम मिलने के बात से काफी खुश हुई. हालांकि खाद्य निरीक्षक ने मोबाइल खोजने के बाद भी उसके पति को इनाम की राशि नहीं दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.