ETV Bharat / state

भानुप्रतापुर उपचुनाव 2022: अंतिम दिन आदिवासी समाज ने भरे 33 फॉर्म, कुल 39 उम्मीदवार ने किया नामांकन दाखिल

author img

By

Published : Nov 18, 2022, 11:30 AM IST

Updated : Nov 18, 2022, 12:25 PM IST

भानुप्रतापपुर उपचुनाव 2022 के अंतिम दिन आदिवासी समाज ने 33 फॉर्म भरे. कुल 39 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है.

भानुप्रताप उपचुनाव 2022 नामांकन
भानुप्रताप उपचुनाव 2022 नामांकन

कांकेर: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सर्व आदिवासी समाज ने विधानसभा के प्रत्येक गांव से 400 से अधिक नामांकन दाखिल कराने का दावा किया था. लेकिन नामांकन दाखिले के अंतिम दिन तक मात्र 33 ही नामांकन दाखिल कर पाए. नामांकन दाखिले के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तो भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ रैली के रूप में पहुंच नामांकन दाखिल किया.

यह भी पढ़ें: भानुप्रतापपुर उपचुनाव: कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

नामांकन दाखिले के अंतिम दिन कांकेर में प्रदेश भर के कांग्रेस और भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा. नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन तक कुल 39 प्रत्याशियों ने 47 नामांकन दाखिल किए. इनमें कांग्रेस से सावित्री मंडावी, भाजपा से ब्रम्हा नेताम, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से घनश्याम जुर्री, भारतीय जनशक्ति पार्टी से लतीफ पिद्दा, आंबेडकर राइट पार्टी से शिवलाल पुड़ो, राकांपा से जलिंधर जुर्री के अलावा शेष 33 नामांकन सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशियों ने दाखिल किए हैं.

इन प्रत्यशियों ने किया नामांकन दाखिल: भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी ब्रम्हानंद नेताम, इण्डियन नेशनल कांग्रेस की अभ्यर्थी सावित्री मण्डावी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से जलींधर जुर्री, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी घनश्याम जुर्री, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से शिवलाल पुड़ो, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से डायमंड नेताम ने नामांकन दाखिल किया है.

निर्दलीय प्रत्याशी जीवनराम ठाकुर, लक्ष्मीकांत गावड़े, महत्तम कुमार दुग्गा, रोहित कुमार नेताम, दुर्योधन दर्रो, सेवालाल चिराम, दिनेश कुमार कल्लो, बलराम तेता, रेवतीरमन गोटा, ध्रुव कुमार मण्डावी, सम्पतलाल दर्रो, देवप्रसाद जुर्री, प्रमेश कुमार टेकाम, जैसिंग नेताम, विष्णु राम कुमेटी, जीवन लाल गावड़े, अर्जुन सिंह, नूतन प्रेम प्रकाश गावड़े, आयनु राम ध्रुव, नागेश कुमार माहला, नंदकुमार गावड़े, देवेन्द्र कुमार मण्डावी, रोशन लाल नेताम, शिवचंद तारम, रामचंद कल्लो, रामनाथ दर्रो, अकबर कोर्राम, दुर्गा प्रसाद बढ़ाई, मनोज कुमार गंगवंशी, गौतम कुंजाम, नागेश्वर कुमेटी, मोतीराम कोरोटी और महेन्द्र कुमार मण्डावी द्वारा भी पर्चा दाखिल किया गया है.

Last Updated :Nov 18, 2022, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.