ETV Bharat / state

Angry Elephant Killed Villager: गुस्सैल हाथी का वीडियो बनाना पड़ा महंगा, हमले में ग्रामीण की मौत

author img

By

Published : Jul 8, 2023, 12:52 PM IST

Angry Elephant Killed Villager कांकेर के परलकोट में गुस्सैल हाथी ने एक ग्रामीण की जान ले ली.ग्रामीण हाथी का फोटो और वीडियो बनाने के लिए उसके पास गया था.लेकिन वहां उसे मौत मिली.

Angry elephant killed villager
गुस्सैल हाथी का वीडियो बनाना पड़ा महंगा

कांकेर : परलकोट इलाके में जंगली हाथी ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला है. हाथी अपने दल से भटककर कापसी क्षेत्र में आया था.जिसकी सूचना ग्रामीण को लगी और वो उसका फोटो वीडियो लेने के लिए पास जा पहुंचा.इससे पहले की ग्रामीण कुछ समझ पाता सड़कपारा कोसा नर्सरी में एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला .

ग्रामीण को लापरवाही पड़ी महंगी : ग्राम पी.व्ही. 22 निवासी कमलेश हालदार कुछ काम से बड़े कापसी गया हुआ था. इसी बीच उसे पता चला कि एक हाथी सड़कपारा के तरफ आया हैं. ग्रामीण और वन विभाग का अमला लोगों को हाथी के पास जाने से रोक रहे थे. लेकिन कमलेश सभी को चकमा देकर हाथी के पास पहुंचकर उसका फोटो वीडियो बनाने लगा. तभी गुस्सैल हाथी ने उस पर हमला कर दिया. बेरहमी से कुचलकर उसे मार डाला.

'' वन विभाग गांव-गांव जाकर लाउड स्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों को हाथी की सूचना दे रहा है. साथ ही वन अमला हाथी पर कड़ी निगरानी बनाये हुए हैं. व्यक्ति कब और कैसे हाथी के पास पहुंचा. किसी को इसकी जानकारी नहीं हैं. जिसके चलते इतनी बड़ी दुर्घटना हो गयी. मृतक कमलेश होलसेल व्यापारी था. जो गांव-गांव जाकर दुकानों में सामान पहुंचाता था.'' एचएस उइके, वन विभाग एसडीओ

ग्रामीणों के घरों पर दबंगों ने चलाया बुलडोजर
करंट की चपेट में आने पर मादा भालू समेत बच्चे की मौत
कांकेर की गलियों में भालू कर रहे सैर,शहरवासियों में खौफ

हाथी के हमले के बाद खौफ में ग्रामीण : हाथी के हमले के कारण कमलेश का शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया था.जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई.वहीं जब कमलेश शाम तक घर नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसे ढूंढा. परिजनों ने कमलेश का शव ससड़कपारा कोसा नर्सरी के पास बुरी हालत में पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.