ETV Bharat / state

Kawardha crime news कवर्धा में पिता की बेटे ने की हत्या

author img

By

Published : Oct 19, 2022, 5:51 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 7:25 PM IST

कवर्धा में पिता की बेटे ने की हत्या
कवर्धा में पिता की बेटे ने की हत्या

Kawardha crime news कवर्धा में एक बेरोजगार बेटे ने अपने पिता की जान ले ली है. पिता का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने निकम्मी औलाद को कुछ काम करके पैसे कमाने के लिए कहा.लेकिन औलाद के सिर तो कुछ और ही सवार था. लिहाजा आरोपी ने घर में रखे डंडे से अपने पिता के सिर पर प्राणघातक हमला कर दिया. जिससे पिता की मौके पर मौत हो गई.

कवर्धा : माता पिता को भगवान का दर्जा दिया जाता है.लेकिन इस कलयुगी बेटे ने अपने ही भगवान स्वरूप पिता की डंडे से पीट कर हत्या कर दी. पिता का कुसूर सिर्फ इतना था बेटे को काम करने कहा जिससे परिवार चलाने मे मदद मिल सके. कलयुगी बेटा रोजगार की बात सुनकर आगबबूला हो गया और पास में रखे डंडे से मारकर हत्या कर दी. मामला कवर्धा जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र (Chilfi Police Station Area) अंतर्गत शंभूपिपर गांव का है, जहां मंगलवार रात आरोपी चारुसिंह बैगा ने पिता मंगल सिंह बैगा की डंडे से मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.तब पुलिस घटना स्थल पहुंच के शव को कब्जे में लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (Son kills father in Kawardha) है.

परिजनों ने पुलिस को बताया कि ''आरोपी युवक कोई काम नहीं करता था. उसके पिता आरोपी बेटे को रोजगार करने बोलते थे ताकि परिवार का भरणपोषण करने मे मदद मिल सके. घटना की रात आरोपी घर आया तो पिता ने खरी खोटी सुनाई. जिससे आरोपी आगबबूला हो गया और पास मे रखे डंडे से पिता पर हमला कर दिया. सिर पर गंभीर चोट लगने से मंगल सिंह बैगा की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. आरोपी चारुसिंह बैगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की तैयारी कर रही है.''

ये भी पढ़ें- कवर्धा के पिपरिया में मिला युवक का शव, शरीर पर चोट के निशान हत्या की आशंका


क्या है पुलिस का बयान : एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे (ASP Manisha Thakur Rawate) ने बताया कि '' शंभूपिपर गांव में पिता मंगल सिंह बैगा द्वारा आरोपी पुत्र चारुसिंह बैगा को काम करने बोलने से आक्रोशित होकर पिता को डंडे से मारकर हत्या कर दी . सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है.''Kawardha crime news

Last Updated :Oct 19, 2022, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.