ETV Bharat / state

कवर्धा में तेज रफ्तार कार और ट्रक की भिड़ंत, कार सवार तीन युवक घायल

author img

By

Published : Jan 3, 2023, 12:43 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 12:48 PM IST

road accident in kawardha
कवर्धा में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा

सोमवार की रात कवर्धा कोतवाली क्षेत्र में रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर गुरुनाला के पास बड़ा हादसा हो गया. road accident on national highway 30 in kawardha जहां एक तेज रफ्तार कार और ट्रक की टक्कर हो गई कीआमने सामने टक्कर हो गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार तीन युवक बुरी तरहा घायल हो गए. kawardha newsदुर्घटना के बाद राहगीरों ने तीन युवक को कार बहार निकाला और एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

कवर्धा: हादसे में घायल कार सवार तीनों युवक कवर्धा के ठाकुर पारा के निवासी हैं, जोकि रायपुर की ओर से कवर्धा आ रहे थे.road accident on national highway 30 in kawardha कवर्धा पहुंचने से एक किलोमीटर पहले गुरुनाला के पास सामने से आ रही ट्रक से कार की टकरा हो गई. kawardha news हादसे में कोई जनहानि नहीं हुआ है, लेकिन तीन युवक बुरी तरहा घायल हो गए है.

जिले में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा: साल 2022 में सड़क दुर्घटना के चलते कवर्धा काफी चर्चा में रहा. road accident in kawardha प्रकार 2023 की शुरुआत ही दुर्घटनाओं से हुई है. जिले में तीन दिनों मे चार से अधिक बड़ी दुर्घटना हुई है, जिसमें तीन लोगों की मौत और 5 से अधिक घायल हुए हैं. लोग लगातार हो रहे सड़क हादसों से सबक नहीं ले रहे, इसके चलते अब आये दिनों बड़े हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है.

बीते दिन हुए सड़क हादसों पर नजर: 27 दिसंबर को धमतरी में भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. घटना नगरी इलाके में हई. मृतकों का नाम रिषभ मंडावी और अभय नाग बताया गया Death in road accident in Dhamtari नगरी से धमतरी की तरफ जाने के दौरान उनकी बाइक डेविड ढाबा के पास खड़ी टिप्पर में जा घुसी. जिससे मौके पर ही दोनों दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई.

इससे पहले 25 दिसंबर को कवर्धा सिटी कोतवाली क्षेत्र के जुनवानी रोड पर हाइटेक बस स्टैंड के पास एक्सीडेंट हुआ. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. तीन घायल हो गए. दो बाइक के टकराने के बाद हादसा हुआ.

Bijapur News रायपुर से बीजापुर आ रही बस का एक्सीडेंट, 3 की मौत

25 दिसंबर को ही रायपुर से बीजापुर जा रही कुशवाह ट्रेवल्स की बस रविवार को नेशनल हाईवे पर बांगापाल के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें 3 यात्रियों की मौत हो गई. बस रात में रायपुर से आ रही थी. सुबह 6 बजे बीजापुर पहुंचना था लेकिन उससे पहले तड़के 4.30 बजे के करीब ये हादसा हो गया.

Last Updated :Jan 3, 2023, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.