ETV Bharat / state

Panchayat by-election in Chhattisgarh: घुरपेंड्री की खाली सीट पर सरपंच निर्वाचित हुए मनोज जांगड़े

author img

By

Published : Jan 10, 2023, 12:31 PM IST

पंडरिया ब्लाॅक के ग्राम पंचायत घुरपेंड्री व पंचायत दामापुर में उपचुनाव शांतिपूर्ण हुआ. Panchayat by election सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान चालू हुआ, जो दोपहर 3 तक चलता रहा. कुल 1546 मतदाताओं में से 1111 ने वोट दिया. यानी कुल 71.86 प्रतिशत वोट पड़े. ग्राम पंचायत घुरपेंड्री में रिक्त पड़े सरपंच पद पर मनोज जांगड़े निर्वाचित हुए हैं. elected Sarpanch on the vacant seat

Panchayat by-election in Chhattisgarh
घुरपेंड्री की खाली सीट पर सरपंच निर्वाचित हुए मनोज जांगड़े

घुरपेंड्री की खाली सीट पर सरपंच निर्वाचित हुए मनोज जांगड़े

कवर्धा: पंडरिया ब्लाक के ग्राम पंचायत घुरपेंड्री व पंचायत दामापुर में उपचुनाव शांतिपूर्ण हुआ. Panchayat by election सोमवार शाम को परिणाम की घोषणा तहसीलदार सुनील कुमार पिपडे ने की. मनोज जांगड़े ग्राम पंचायत घुरपेंड्री के सरपंच चुने गए. elected Sarpanch on the vacant seat खास बात यह रही की चुनाव में पुरुषों के बराबर महिलाओं की भागीदारी भी रही.

पुरुषों के बराबर रही महिलाओं की भागीदारी: चुनाव को लेकर पुलिस व्यवस्था चुस्त थी. बूथ छावनी के रूप में तब्दील था. मतदान को लेकर पुरुष के साथ ही महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा करते हुए मतदाताओं को लुभाने में लगे रहे. शाम को मतदान के कुछ समय बाद मतगणना की गई. परिणाम को लेकर ग्रामीण पसंदीदा प्रत्याशी की जीत व हार को लेकर चर्चा करते रहे.

Surajpur latest news :प्रेमनगर नगर पंचायत में उपचुनाव, कांग्रेस भाजपा में सीधी टक्कर

सरपंच बने मनोज तो शिवा मोहले चुने गए पंच: ग्राम पंचायत घुरपेंड्री में सरपंच पद रित होने के कारण सोमवार को मतदान हुआ. ग्राम घुरपेंड्री में दो बूथों 284 और 285 पर वोट पड़े तो वहीं आश्रित ग्राम बसनी के बूथ नंबर 286 पर मतदान हुआ. सरपंच पद पर मनोज जांगड़े ने जीत हासिल की तो वहीं ग्राम पंचायत दामपुर के वार्ड नंबर 1 में पंच पद के लिए मतदान हुआ. इसमें शिवा मोहले ने जीत हासिल की. ग्राम पंचायत घुरपेंड्री के नवनिर्वाचित सरपंच (newly elected sarpanch) मनोज जांगड़े ने जीत के लिए ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया और ग्राम पंचायत घुरपेंड्री व आश्रित ग्राम बसनी में मिल जुल कर विकास करने की बात कही।


घुरपेंड्री बूथ क्रमांक- 284 पर (सरपंच पद)

वर्ग टोटलमहिलापुरुष
मतदाता 383180203
वोट पड़े274129145
प्रतिशत71.5471.671.4




घुरपेंड्री बूथ क्रमांक- 285 पर

वर्ग टोटलमहिलापुरुष
मतदाता 387192195
वोट पड़े296151145
प्रतिशत76.4878.6474.35

जहां जहां करप्शन वहां वहां जाएगी ED, रमन सिंह का बयान




घुरपेंड्री बुथ क्रमांक- 286 पर

वर्ग टोटलमहिलापुरुष
मतदाता 707354 353
वोट पड़े493226267
प्रतिशत76.486175.63




ग्राम पंचायत घुरपेंड्री में तीनों बूथों पर (सरपंच पद)

वर्ग टोटलमहिलापुरुष
कुल मतदाता 1477726751
वोट पड़े1063506557
मतदान प्रतिशत71.9769.6974.16



ग्राम पंचायत दामापुर बुथ क्रमांक 315 पर वार्ज क्रमांक 1 पर (पंच पद)

वर्ग टोटलमहिलापुरुष
मतदाता 693732
वोट पड़े482325
प्रतिशत69.5662.1678.12

ग्राम पंचायत घुरपेंड्री व ग्राम पंचायत दामापुर

कुल मतदाताटोटल वोट पड़ेमतदान प्रतिशत
1546111171.86
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.