ETV Bharat / state

कवर्धा: महंत रामसुंदर दास ने किया गौठान का निरीक्षण

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 4:07 AM IST

गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास कवर्धा के बोरतर गांव में संचालित गौठान का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने संचालन समिति के सभी सदस्यों से बातचीत की.

mahant ramsundar das
गौठान का निरीक्षण

कवर्धा/पंडरिया: छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास शनिवार को पंडरिया प्रवास पर रहे. वे पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर के साथ ग्राम बोरतर खुर्द पहुंचे, वहां उन्होंने गौठान का निरीक्षण किया. इसके बाद में कुंडा में आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए. गौ सेवा आयोग अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास लोगों को मंच के माध्यम से गीता का पाठ पढ़ाया.

गौठान के निरीक्षण के बाद महंत रामसुंदर दास ने सुधार कार्य के लिए आवश्यक निर्देश दिये. गौठान संचालन समिति के सभी सदस्यों से उन्होंने बातचीत की. जिसके बाद वे कुंडाग्राम के लिए रवाना हुए. ग्राम वासियों ने आत्मीयता पूर्वक भजन कीर्तन के साथ उनका अभिनंदन किया.

पढ़ें-बेमेतरा: झाल गौशाला के निरीक्षण पर पहुंचे गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास

महंत रामसुंदर दास ने कहा कि श्रीमद भागवत महापुराण हमें अपने जीवन में समय का सदुपयोग करना सिखाती है. अपनी मृत्यु के समाचार प्राप्त होने के बाद राजा परीक्षित ने जीवन के एक-एक क्षण का सदुपयोग भगवत भक्ति की प्राप्ति के लिए किया. यही जीवन का मूल उद्देश्य भी है. हम सभी को किसी न किसी दिन इस संसार से चले जाना है. इसलिए हमें जीवन के बचे हुए समय का सदुपयोग करते हुए भगवत नाम का जप करते रहना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.