ETV Bharat / state

कवर्धा में बैगा जनजाति का स्वास्थ परीक्षण, विशेष शिविर का मिल रहा लाभ

author img

By

Published : Dec 19, 2022, 9:16 PM IST

Updated : Dec 19, 2022, 9:23 PM IST

Special Investigation Camp for Baiga Tribe
बैगा जनजाति के लिए विशेष जांच शिविर

आदिम जाति विकास विभाग कबीरधाम जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विकासखंड मुख्यालय बोड़ला में दो दिवसीय विशेष स्वास्थ शिविर का आयोजन कर रहा है. baiga tribe health checkup विशेष स्वास्थ शिविर के पहले दिन बोड़ला, सहसपुर और लोहारा विकासखंड के 1026 बैगा, आदिवासियों ने पंजीयन एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया. इसमें 715 महिला और 311 पुरूष और बच्चे शामिल हैं. health camp in kawardha आदिम जाति विकास विभाग के समन्वय से राज्य के चिकित्सक विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य शिविर में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है. kawardha news update

बैगा जनजाति के लिए विशेष जांच शिविर

कवर्धा: इस दौरान शिविर में पहुंचकर अधिकारियों ने भी वहां की व्यवस्था और चल रहे इलाज का अवलोकन किया और मरीजों से उनका हाल चाल जाना. baiga tribe health checkup अधिकारियों ने सुदूर वनांचल क्षेत्र से आए मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर फीडबैक ली. kawardha news update

जिले में 45 हजार बैगा परिवार करते हैं निवास: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि "कबीरधाम जिले में लगभग 45 हजार बैगा परिवार निवासरत हैं. पंडरिया और बोड़ला विकासखंड में ज्यादातर बैगा आदिवासी निवास करते हैं. आदिम जाति विकास विभाग के पहल पर विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. आदिम जाति विकास विभाग के उच्च अधिकारी भी शिविर में उपस्थित थे. जिला प्रशासन द्वारा विशेष शिविर की पूरी व्यवस्था की गई है."

यह भी पढ़ें: कवर्धा दौरे पर मंत्री टीएस सिंहदेव और मोहम्मद अकबर, अधिकारियों की लगाई क्लास

शिविर में विशेषज्ञों ने किया लोगों का इलाज : कलेक्टर ने आगे बताया कि "स्वास्थ्य शिविर की सूचना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में दी गई. टीम द्वारा शिविर के पहले पंचायतों का स्क्रीनिंग किया गया.जिससे उस क्षेत्र के विभिन्न बीमारी से ग्रस्त मरीजों का चिन्हांकन कर लिया गया. शिविर में विशेषज्ञों द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है. मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उनका ट्रैक रिकार्ड रखा जाएगा. रिकॉर्ड रखने के बाद देखा जाएगा की मरीजों का निरतंर इलाज हो रहा है. सर्जरी की स्थिति में ऐसे मरीजों को राज्य स्तर पर निःशुल्क इलाज भी कराया जाएगा."

Last Updated :Dec 19, 2022, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.