ETV Bharat / state

कवर्धा में किसानों का प्रदर्शन, सुतियापाट नहर विस्तारीकरण समेत दस मांगों को लेकर बोला हल्ला

author img

By

Published : Apr 14, 2022, 9:43 PM IST

कवर्धा में जिले भर के किसान दस सूत्रीय मांगों को लेकर जुटे. पुलिस ने रास्ते में दुर्गावती चौक के पास किसानों को रोक लिया. किसानों ने नारेबाजी की और प्रशासन को चेतावनी दी है.

Farmers protest in Kawardha
कवर्धा में किसानों का प्रदर्शन

कवर्धा: गुरुवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले जिले के चारों ब्लॉक बोड़ला, पंडरिया, लोहारा, कवर्धा से बड़ी संख्या में किसान कवर्धा जिला मुख्यालय पहंचे. पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. सभी ने पुरानी उपज मंडी में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन दिया. किसान अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर शासन के नाम प्रशासन को ज्ञापन देने कलेक्टर कार्यालय निकले. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस के जवानों ने आंदोलनकारी किसानों को दुर्गावती चौक के पास बैरिकेड लगाकर रोक दिया.

सुतियापाट नहर विस्तारीकरण की मांग

किसानों ने की नारेबाजी: सभी किसान सड़क पर ही बैठ गए और शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों की मुख्य मांग सुतियापाट नहर विस्तारीकरण और लोहारा ब्लॉक में शक्कर कारखाने का निर्माण है. किसानों ने ज्ञापन सौंपकर प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन के भीतर सुतियापाट नहर विस्तारीकरण की मांग को पूरा नहीं किया गया तो अंदोलनकारी किसान किसी भी किसान को सिंचाई के लिए पानी नहीं लेने देंगे. वहीं अपर कलेक्टर बीएस उइके ने किसानों की मांग को शासन तक पहुंचाने का भरोसा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.