ETV Bharat / state

Kawardha accident कवर्धा में आरक्षक की पुल से गिरकर मौत

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 4:42 PM IST

कवर्धा के पोंडी थाना क्षेत्र में एक आरक्षक हादसे का शिकार हो गया. आरक्षक का शव गंडई नदी में बने पुल के नीचे मिला. बताया जा रहा है कि रात के वक्त ड्यूटी से आते समय आरक्षक की बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई थी.जिसके बाद मदद नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई.

Kawardha accident
कवर्धा में आरक्षक की पुल से गिरकर मौत

कवर्धा : जिले में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों की खबर सामने आ रही हैं.जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है. जिसमें दर्जनों ने अपनी जान गवां दी तो कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ताजा मामला कवर्धा जिले के पोंडी पुलिस चौकी अंतर्गत गंडई पुल के पास का है. जहां पांडातराई थाना के आरक्षक नीलेश यादव की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई . घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाकर बॉडी को परिजनों को सौंप दिया है.

कहां तैनात था आरक्षक :बताया जा रहा कि आरक्षक नीलेश यादव पांडातराई थाना में तैनात था. जो कि बीती रात ड्यूटी के लिए अपने घर से पांडातराई जा रहा था. इसी दौरान पोंडी चौकी अंतर्गत गंडई पुल के पास बाइक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी. रात होने के कारण कोई मदद नहीं मिल पाई घायल अवस्था में नीलेश वहीं खून से लथपथ पड़ा रहा. जिससे उसकी मौत हो गई. सुबह लोगों ने देखा जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया और जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- ट्रक ने बाइक सवार को कुचला

मामले की जानकारी देने से बच रही है पुलिस : पोंडी चौकी के प्रभारी नवरत्न कश्यप से मामले की जानकारी लेने पर वो कुछ भी कहने से बचते नजर आए. घटना पुलिस संबंधित होने के बावजूद भी पुलिस अपने स्टाफ की घटना की जानकारी देने से क्यों मना कर रहे हैं ये समझ से परे है.

बीते रविवार को भी हुआ था दर्दनाक हादसा : कवर्धा में जोराताल चौक के पास रविवार रात ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी थी. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हुई थी. हादसा इतना दर्दनाक था कि चक्के में घुसे बाइक सवार के शव के तीन टुकड़े हो गए थे.हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई थी. हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.