ETV Bharat / state

जेल में भाजपाइयों से मिलने पहुंचे विष्णुदेव साय, बोले-कांग्रेस ने की राजनीति मामले की हो न्यायिक जांच

author img

By

Published : Oct 29, 2021, 4:21 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 7:37 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) शुक्रवार को जेल में बंद लोगों को मिलने कवर्धा पहुंचे. उनके साथ सांसद संतोष पांडेय और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी थे. साय कवर्धा जेल में बंद भाजपा महामंत्री विजय शर्मा व कैलाश चन्द्रवंशी से मुलाकात करने पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता भी की.

Vishnudev Sai reached Kawardha
कवर्धा पहुंचे विष्णुदेव साय

कवर्धा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय (BJP State President Vishnudev Sai) आज कवर्धा हिंसा मामले में कवर्धा जेल में बंद भाजपा महामंत्री विजय शर्मा व अन्य दो भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे. वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सर्किट हाउस (Circuit House) पहुंचे. लंबे अर्से के बाद कवर्धा पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष से मिलने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष साय मीडिया से मुखातिब हुए और कहा कि कवर्धा का पूरा घटनाक्रम बदले की भावना से हो रहा है. सरकार के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. भाजपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. हम इसका विरोध करते रहेंगे और सरकार इस मामले में न्यायिक जांच करे, ताकि पूरा मामला दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.

कवर्धा पहुंचे विष्णुदेव साय

कांग्रेस पर लगाया पूरे मामले पर राजनीति करने का आरोप

वहीं सांसद संतोष पांडेय (MP Santosh Pandey) ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हए कहा कि कांग्रेस कहती है कि भाजपा राजनीति कर रही है, ऐसा नहीं है. कांग्रेस इस पूरे मामले में राजनीति कर रही है. इसीलिए कांग्रेस के विधायक मंत्री मोहम्मद अकबर के इशारे पर पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है, बल्कि भाजपा नेताओं पर एफआईआर कर रही है.

Last Updated : Oct 29, 2021, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.