ETV Bharat / state

कवर्धा: नाबलिग लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 27, 2020, 9:05 AM IST

Arrested accused
गिरफ्तार आरोपी

नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले 5 आरोपियों को कवर्धा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

कवर्धा: जिले में नाबालिग लड़कियों से छेडछाड़ करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरी घटना कवर्धा जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र के वनांचल गांव पोलमी की है, जहां छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम देखने पास के गांव पोलमी से 6 नाबालिग लड़कियां कुकदुर गई थीं. इसी बीच 4 बजे कार्यक्रम खत्म हुआ. कार्यक्रम खत्म होने के बाद सुबह जब लड़कियां अपने गांव वापस लौट रही थीं, तो रास्ते में क्षेत्र के पांच बदमाशों ने लड़कियों का रास्ता रोक दिया और उनके साथ बदतमीजी करने लगे.

Arrested accused
गिरफ्तार आरोपी

लड़कियों का कहना है कि जब उन्होंने इसका विरोध करते हुए शोर मचाया तो उनकी आवाज सुनकर कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे, जिन्हें देखकर बदमाश युवक वहां से भाग निकले. इसके बाद नाबालिग लड़कियों ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी, जिसके बाद नाबालिग लड़कियों के साथ उनके परिजनों ने कुकदुर थाना पहुंचकर बदमाशों की शिकायत दर्ज कराई.

आरोपियों में नाबलिग भी शामिल

कुकदुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना किया. जिन्होंने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपियों में मनोहर परस्ते, विनोद यादव, उमेश यादव और संजु गढेवाल सहित एक नाबालिग भी शामिल है.

पढ़ें: कोरिया: नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोपी 5 महीने बाद गिरफ्तार

वनांचल क्षेत्रों मे इस तरह की घटना आम हो चुकी है. ऐसे मामलों में ज्यादातर पीड़ित पक्ष घटना के बाद बदमाशों के डर से थाना में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराते, जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है, लेकिन पुलिस की इस मामले मे त्वरित कार्रवाई से अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों के मन में डर बैठ सकता है. दरअसल त्योहारी सीजन होने के कारण गांव-गांव में छत्तीसगढ़ी संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन कराया जाता है, जिसमें आस-पास के गांव वाले इकट्ठा होकर इन कार्यक्रमों का आनंद लेते है, लेकिन कई लोग इसका गलत फायदा उठाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.