ETV Bharat / state

जशपुर के तपकरा में गांजा तस्कर गिरफ्तार, बुलेट से कर रहे थे तस्करी

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 3:06 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 6:53 PM IST

जशपुर के तपकरा में गांजा तस्कर गिरफ्तार,
जशपुर के तपकरा में गांजा तस्कर गिरफ्तार,

Jashpur Crime news जशपुर की तपकरा पुलिस ने बाइक से गांजा की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (Hemp smuggler arrested in Jashpur ) है.आरोपियों के पास से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया गया है. दोनों आरोपी यूपी के मिर्जापुर में रहते हैं. दोनों ही गांजे को छत्तीसगढ़ के रास्ते यूपी ले जा रहे थे.

जशपुर : तपकरा पुलिस ने बुलेट में गांजा की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (Hemp smuggler arrested in Jashpur ) है. आरोपी ओडिशा से गांजे की तस्करी करके छत्तीसगढ़ के रास्ते उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे. गिरफ्तार किए गए दोनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश राज्य के मिर्जापुर निवासी हैं. जिनके पास से पुलिस ने 21 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है. इसकी कीमत 2 लाख से अधिक बताई जा रही है.

जशपुर के तपकरा में गांजा तस्कर गिरफ्तार, बुलेट से कर रहे थे तस्करी
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई : मामले की जानकारी देते हुए तपकरा थाना प्रभारी एल आर चौहान ने बताया कि "बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तपकरा के रास्ते काला रंग की मोटरसाइकिल रॉयल इनफील्ड में दो व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर आ रहे (Tapkara police station area of Jashpur ) हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने नाकेबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की जांच शुरू की .उसी दौरान दो युवक एक्स ओल्ड मोटरसाइकिल में तेज गति से आए. पुलिस ने उन्हें रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान युवकों के बैग से 21 किलो 55 ग्राम गांजा बरामद किया गया. दोनों ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया (Hemp smuggler arrested on bullet bike in Tapkara) गया.
16412010
16412010

कितनी है गांजे की कीमत : आरोपी के कब्जे से जब्त किए गए गांजे की कीमत 2 लाख 17 हजार रुपए है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गांजे को ओडिशा से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था. गांजा तस्करी के मामले में आरोपी सर्जन सिंह और शिशु सिंह को धारा 20(B) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

पहले भी हुई है गिरफ्तारी : आप को बता दें कि बीते 12 सितम्बर को लग्जरी दो कारों में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार ट्रस्ट एवं ग्राम प्रधान का बोर्ड लगा गांजा की तस्करी करते चार तस्करों को जिले की कुनकुरी गिरफ्तार किया था. जो ओडिशा से उत्तर प्रदेश ही गांजे की तस्करी कर रहे थे. जिसके कब्जे से पुलिस ने 41 किलो गांजा जब्त किया था. जिसकी कीमत 4 लाख से अधिक थी. साथ ही 2 लग्जरी कार जब्त किया था. वहीं 13 सितम्बर को तपकरा पुलिस ने ओडिशा की सीमा चेकपोस्ट पर अवैध गांजा सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार किया था. जिसके पास से पुलिस ने 28 किलो गांजा जब्त किया था. Jashpur Crime news


Last Updated :Sep 19, 2022, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.