ETV Bharat / state

जशपुर: छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 9:39 PM IST

collector-ordered-inquiry-into-matter-of-molesting-a-minor-girl-in-jashpur
छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

जशपुर इलाके में प्रयास आवासीय विद्यालय में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ मामले में जांच के लिए टीम गठित की गई है. प्राचार्य पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोप है.

जशपुर: प्रयास आवासीय विद्यालय में कथित तौर पर नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में जिला प्रशासन ने जांच के निर्देश दिए हैं. छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य मनोज सोनी से मारपीट की थी. मामले में जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य को हटाने की मांग को लेकर क्लास का बहिष्कार कर दिया है.

नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़, प्राचार्य की छात्रों ने की पिटाई

हुई थी मारपीट और तोड़फोड़
गुरुवार की देर रात डोडका चोरा गांव में स्थित शासकीय प्रयास आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जमकर हंगामा हुआ था. छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य मनोज सोनी पर कथित रूप से छेड़खानी का आरोप लगाया था. घटना से भड़के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य और कार्यालय सहायक पर हमला कर दिया था. छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य की जमकर पिटाई कर दी थी.

NDA की प्रवेश परीक्षा में छत्तीसगढ़ के 7 छात्रों का चयन

प्राचार्य की केबिन में तोड़फोड़

जानकारी के मुताबिक हंगामा मचा रहे छात्रों ने छात्रावास में लगे CCTV कैमरा और प्राचार्य की केबिन में तोड़फोड़ की. छात्रों ने कार्यालय सहायक की बाइक को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था. वारदात की सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. छात्रों के बीच फंसे हुए प्राचार्य को सुरक्षित निकालकर घर पहुंचाया था.

क्लास का बहिष्कार
प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य मनोज सोनी को विद्यालय से हटाने की मांग की है. छात्रों ने क्लास का बहिष्कार कर दिया है. बताया जा रहा है कि शिक्षकों के समझाने के बाद भी छात्र-छात्रा अपनी बात पर अड़े हैं.

तहसीलदार जांच अधिकारी
मामले में प्रभारी सहायक आयुक्त दशरथ राजपूत ने बताया कि कलेक्टर महोदय कावरे ने जांच के निर्देश दिए हैं. तहसीलदार लक्ष्मण राठिया को मामले की जांच के लिए अधिकारी बनाया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कलेक्टर के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.