ETV Bharat / state

जशपुर: नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 6, 2020, 3:29 PM IST

जशपुर के दोकड़ा चौकी क्षेत्र में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

jashpur rape news
प्रतिकात्मक फोटो

जशपुर: जिले के दोकड़ा चौकी क्षेत्र में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी धीरज लकड़ा को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक आरोपी बीते एक साल से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग ने अपने परिजन के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था.

jashpur rape news
दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता की शिकायत के मुताबिक अप्रैल 2019 में एक दिन शाम करीब 5 बजे वह अपनी सहेली के साथ घूमने गई थी. तब आरोपी धीरज लकड़ा ने उसे जबरदस्ती अपने दोस्त के घर ले जाकर दुष्कर्म किया. जिसके बाद आरोपी ने पीड़िता से कहा कि वह उससे शादी करेगा. यह कहकर आरोपी धीरज ने कई बार नाबालिग से शारिरिक संबंध बनाया. दिसंबर 2019 में नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई. उसने धीरज को बताया, तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया.

पढ़ें- शादी का झांसा देकर पहले किया रेप और फिर दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

इस मामले को लेकर गांव में सामाजिक बैठक रखी गई. बैठक में आरोपी धीरज लकड़ा से पूछताछ करने पर उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की बात को स्वीकार लिया, लेकिन पत्नी बनाकर रखने से मना कर दिया. वहीं पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी धीरज लकड़ा के खिलाफ अलग-अलग धाराओं सहित पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है .

प्रदेश में लगातार दुष्कर्म के मामले

  • 21 जून को ही कोरबा के कटघोरा पुलिस ने नाबालिग के साथ सिलसिलेवार तरीके से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के आरोप में एक विवाहित युवक को गिरफ्तार किया है. पीड़ित नाबालिग के मुताबिक आरोपी उसे बहला फुसलाकर अक्सर सुनसान खेतों की ओर ले जाया करता था और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता था. आरोपी ने कई बार घर पर भी सूनेपन का फायदा उठाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया था.

पढ़ें-कोरबा: नाबालिग बेटी से दुष्कर्म की खबर से सदमे में गई पिता की जान, आरोपी गिरफ्तार

  • कोरिया के झगराखांड थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग के मां बनने का मामला सामने आया है. नाबालिग अपने 12 दिन के नवजात के साथ पुलिस थाने पहुंची और अपने साथ हुए यौन शोषण की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

पढ़ें-बेमेतरा: नाबालिग से अनाचार का आरोपी अब तक फरार, जांच में जुटी पुलिस

  • बलरामपुपर के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओकरा में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ कई धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें- मरवाही: 7 साल की मासूम को कोरोना से डराकर दो नाबालिगों ने किया रेप, एक गिरफ्तार

  • हाल ही में मरवाही में 7 साल की बच्ची के साथ कोरोना का डर दिखाकर दुष्कर्म करने की घटना हुई है. 2 नाबालिग आरोपियों में पुलिस ने 1 को गिरफ्तार कर लिया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.