ETV Bharat / state

जशपुर गैंगरेप कांड में 9 की गिरफ्तारी, 5 आरोपी नाबालिग

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 6:51 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 8:22 PM IST

जशपुर में नाबालिग स्कूली छात्रा से गैंगरेप के सभी 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में 5 नाबालिग भी शामिल हैं. आरोपियों ने पत्थलगांव के नजदीक छिंदबहरी जंगल में वारदात को अंजाम दिया था.

9-accused-arrested-for-raping-a-minor-girl-in-jashpur
रेप के आरोपी गिरफ्तार

जशपुर: पत्थलगांव पुलिस ने नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में 5 नाबालिग भी शामिल हैं. पुलिस ने दुष्कर्म मामले की तफ्तीश की, जिसमें 9 आरोपी शामिल मिले. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने 4 आरोपियों को जेल भेज दिया है. वहीं नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

पुलिस ने सभी 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पढ़ें: कब्र से निकली नाबालिग रेप पीड़िता की टूटी हैं हड्डियां, बदन पर गहरे जख्म: डॉक्टर

जशपुर पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने बताया कि वारदात बीते 2 फरवरी की शाम तकरीबन 4 बजे की है. पीड़िता अपने मित्र के साथ स्कूल से लौट रही थी. इसी बीच दोनों पत्थलगांव के नजदीक छिंदबहरी के जंगल में लंच करने को रुक गए. इस दौरान गांव के 9 युवक वहां पहुंचे. युवकों ने पीड़िता के मित्र के साथ मारपीट की.

9 accused arrested for raping a minor girl in jashpur
नाबालिग लड़की से रेप के आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें: छत्तीसगढ़ : डीएनए टेस्ट के लिए कब्र से निकाला गया रेप पीड़िता के मृत बच्चे का शव

नाबालिग लड़की को जान से मारने की धमकी

एसपी बालाजी राव ने बताया नाबालिग लड़की को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद 5 युवकों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने पीड़िता के दोस्त का मोबाइल भी लूट कर ले गए. वारदात के बाद पीड़िता घर पहुंची. घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी.

पुलिस ने की थी 4 टीम गठित
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए 4 टीम गठित की गई थी. टीम ने 2 आरोपियों को तत्काल ही पकड़ लिया था. अन्य आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने घेराबंदी कर फरार आरोपियों को हिरासत में लिया. आरोपियों से पूछताछ में वारदात को अंजाम देना कबूल किया. इसके बाद 5 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया. वहीं 4 नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है.

Last Updated : Feb 5, 2021, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.