ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में नव विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 12:26 AM IST

जांजगीर चांपा जिला के हसौद थाना क्षेत्र में सोमवार को एक नव विविहिता की घर में ही संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है. घटना के बाद से ही मृतिका का पति फरार है. इसलिए मृतिका का पति संदेह के घेरे में है.

Suspicious death of newly married woman in Janjgir
जांजगीर चांपा में नव विवाहिता की मौत

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा जिला के हसौद थाना क्षेत्र में सोमवार को एक नव विविहिता की संदिग्ध हालत में मौत (Suspicious death of newly married woman in Janjgir) हो गई है. 4 माह पहले ही मृतिका ने सात फेरे लेकर संग जीने मरने की कसम खाई थी. वहीं नव विवाहिता की मौत के बाद से पति फरार है. जिसके कारण शक की सुई पति की ओर घूम गई है. मृतिका के मायके वाले आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या करने की शिकायत कर रहे हैं. हसौद पुलिस ने आज मामले में मर्ग कायम कर शव के पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

मायके वालों का दामाद पर हत्या का आरोप: हसौद थाना क्षेत्र के मुड़पार गांव में सोमवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया. जब जमडी गांव से चार माह पहले ब्याह कर लाई गई बहू अपने ससुराल के कमरे में बेहोशी हालत में मिली. ससुराल वालों ने उपचार के लिए उसे डभरा अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. ममता की मौत की खबर उसके मायके वालों को दी गई. जिसके बाद मायके वालों ने अपने दामाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कारवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें: जांजगीर में सातवीं की छात्रा ने की खुदकुशी, फांसी के फंदे पर मिली लाश

क्या है पूरा मामला: हसौद थाना प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि "जमडी गांव की मृतिका का विवाह मुड़पार के मूल शंकर साहू से 4 माह पहले हुआ था. मूलशंकर गांव में इलेक्ट्रिशियन का काम करता है. सोमवार को मूल शंकर के माता पिता घर से बाहर गए थे, पति पत्नी ही घर पर थे. शाम को जब मूल शंकर के माता पिता घर लौटे, तो उनकी बहू बेहोशी की हालत में घर के बिस्तर में पड़ी थी. घटना की सूचना के बाद ममता को उपचार के लिए डभरा अस्पताल भेजा गया. जहां उसे डाक्टर मृत घोषित कर दिया गया. अभी मौत के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. डाक्टर द्वारा की गई पोस्ट मार्टम रिपोर्ट नहीं मिला है."

सोमवार से पति फरार : सोमवार की शाम ममता के साथ क्या हुआ, इस बात की जानकारी के लिए पुलिस ने पड़ोसियों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगी है. मृतिका के पति घर से किस समय निकाला और कहां गया, इसकी भी जानकारी जुटा रही है. मृतिका के मायके पक्ष के लोगों ने दामाद मूलशंकर साहू पर अपनी बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया गया है. साथ ही पुलिस से बेटी के हत्या करने वाले के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.