ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा के सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव का समापन

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 1:49 PM IST

जांजगीर चाम्पा जिला के सिवनी गांव में आयोजित तीन दिवसीय सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव Suryansh Shiksha Maha Mahotsav का समापन हो गया Suryansh Shiksha Maha Mahotsav of Janjgir Champa ends है. इस अवसर मे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव BJP state president Arun Sao और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल Leader of Opposition Narayan Chandel ने शिरकत की. नेता प्रतिपक्ष ने सूर्यांश शिक्षा महोत्सव परिसर के विकास के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की. सूर्यवंशी समाज के साथ पारिवारिक संबंध होने की बात भी कही.

Suryansh Shiksha Maha Mahotsav ends
सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव का समापन

सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव का समापन

जांजगीर चांपा : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने सूर्यवंशी समाज के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए किए जा रहे शिक्षा महा महोत्सव की तारीफ Suryansh Shiksha Maha Mahotsav of Janjgir Champa की. सिवनी में आयोजित शिक्षा महोत्सव Suryansh Shiksha Maha Mahotsav को देश का पहला शिक्षा के नाम पर लगने वाला महोत्सव बताया. उन्होंने कहा कि '' देश के प्रधानमंत्री ने डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर के मार्ग में चलते हुए समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों की चिंता की है. उन्हें आगे बढ़ाने की योजना बनाई है. सूर्यवंशी समाज लोगों से हमारा घरेलू सम्बन्ध रहा है और आगे भी बना रहेगा. समाज के लोग जो भी काम देंगे उसका पालन करना हमारा कर्तव्य है.''

राज्य सरकार पर साधा निशाना : अरुण साव ने इस दौरान राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया, उन्होंने कहा कि '' कांग्रेस सरकार झूठ की बुनियाद पर टिकी है. प्रदेश की जनता से झूठे वायदे कर गंगा जल की कसम खाने वाले सरकार बनने के बाद सारे वायदे भूल गई. आने वाले समय में प्रदेश की जनता के साथ मिलकर बीजेपी इनको सबक सिखाएगी. राज्य सरकार अपराधियों, भ्रष्टाचारियों और माफियाओं को संरक्षण दे रही है. जिसके कारण प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है. प्रदेश की जनता अब कांग्रेस को हटाने की तैयारी में है. भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस को घेरने की रणनीति तैयार कर रही है. केंद्र सरकार की चलायी जा रही तुहार आवास योजना की जानकारी घर घर पहुंचा रही है.''

ये भी पढ़ें- सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव में सीएम भूपेश बघेल हुए गदगद



नेता प्रतिपक्ष ने की सहयोग राशि की घोषणा : नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल Leader of Opposition Narayan Chandel ने सूर्यांश महोत्सव के मंच से सूर्यवंशी समाज के लोगों की तारीफ की.चंदेल ने सूर्यवंशी समाज के आयोजनों में खुद की उपस्थिति को अनिवार्य बताया. उन्होंने सूर्यांश महोत्सव के के विकास के लिए हमेशा ही मदद करने करने का दावा किया और मंच सें शिक्षा महोत्सव परिसर के विकास के लिए 10 लाख रूपये देने की घोषणा भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.