ETV Bharat / state

श्री सीताराम नाम बैंक की कहानी, रुपए पैसे नहीं जमा होता है राम नाम का धन

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 13, 2024, 9:46 PM IST

Shri Sitaram Naam Bank अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है. इस मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी.अयोध्या राममंदिर को बनाने के लिए पूरे देश में आंदोलन हुआ.इसमें छत्तीसगढ़ के लोगों का भी योगदान किसी से कम नहीं है.यहां के जांजगीर चांपा में राम के नाम से श्री सीताराम नाम बैंक संचालित है.जिनमें राम नाम की पूंजी जमा करने लाखों लोग आते हैं.

Shri Sitaram Naam Bank
श्री सीताराम नाम बैंक की कहानी

श्री सीताराम नाम बैंक की कहानी

जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ में लोगों के आस्था का केंद्र शिवरीनारायण है. जहां का एक मंदिर हमेशा राममय ही रहता है. इस मंदिर में 24 घंटा राम नाम का जाप और गाना चलता है. वहीं मंदिर परिसर में श्री सीताराम नाम बैंक भी संचालित है. ये बैंक रोज अपने समय में खुलता है और बंद होता है. इस बैंक में पैसा का लेन देन नहीं बल्कि राम नाम की कॉपी जमा की जाती है. अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण भी इस बैंक के संचालकों को मिला है.

बैंक में जमा होता है सिर्फ राम का नाम : बैंक के प्रबंधक के मुताबिक 6 साल पहले इस बैंक की शुरुआत की गई थी. जिसमें राम नाम लिखने के कॉपी के साथ लाल रंग का पेन दिया जाता है. कम संख्या से इसकी शुरुआत हुई थी. लेकिन अब राम नाम लिखने वाले रामभक्तों की संख्या लाखों में पहुंच चुकी है. जिनका नाम और गांव बैंक के रजिस्टर में लिखे हैं.प्रबंधक की माने तो जो लोग कॉपियां जमा कराने आते हैं.उन्हें प्रबंधन प्रशस्ति पत्र भी देता है.

''कार सेवक के रूप में कई लोग अयोध्या पहुंचे थे. उस समय कारसेवक जहां से निकलते वहां स्वागत और खाने-पीने का इंतजाम हो जाता था. उन्हें इस बात का विश्वास जरूर था कि अयोध्या में रामचंद्रजी का मंदिर जरुर बनेगा. लेकिन मंदिर बनने और भगवान की मूर्ति स्थापना होने काफी समय हो गया.भगवान के घर देर है अंधेर नहीं.देश में राम राज्य आएगा.'' पुरुषोत्तम प्रसाद सोनी, प्रबंधक, श्री सीताराम नाम बैंक

श्री राम सीता बैंक पहुंचा राम मंदिर का निमंत्रण : अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए शिवरीनारायण के श्री सीताराम नाम बैंक के सदस्यों के लिए आमंत्रण पंहुचा है. जिसमें कुछ सदस्य शामिल होंगे. जो नहीं पहुंच पाएंगे उनके बैंक के पास ही राम नाम का जाप और भंडारा का आयोजन कराया जाएगा.

राम मंदिर अयोध्या; करपात्री महाराज का संकल्प हुआ पूरा, पुराना दौर याद कर आज भी हो जाते हैं भावुक
गया से भगवान विष्णु के चरण का नीर, फल्गु नदी का जल और बालू जाएगा अयोध्या, इसमें करेंगे प्रभु राम जल निवास
'कांग्रेस एंटी हिंदू, समाप्त हो जाएगी', राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर BJP का हमला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.